शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

जैसलमेर 31 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 108/104 बेस एम्बुलेंस सभी गाड़ियां बंद रहेगी

जैसलमेर 31 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 108/104 बेस एम्बुलेंस सभी गाड़ियां बंद रहेगी


जैसलमेर फरवरी 2019 में जब हमारी प्रदेश हड़ताल में मुख्यमंत्री महोदय व तत्कालीन परियोजना निदेशक महोदया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मध्यस्थता लिखित में समझौता हुआ था आपको सविंदा कर्मचारी में शामिल किया जायेगा और नए टेंडर में  ई एम टी ( नर्सिंग स्टाफ)को 16000 हजार पायलट (ड्राइवर)को 14000 सैलरी व 8 घण्टा डयूटी किया जाएगा । सरकार ने RFP निकाल कर नया टेंडर के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया है जिसमे कंपनी अपनी मर्जी से सैलरी व डयूटी टाइम तय करेगी जब दिसम्बर 2008 में BJP सरकार ने चालू किया तब हमे जून 2010 तक 6500 रु देती थी जब 2010 में सरकार ने नई कंपनी को टेंडर किया तब हमें 4019 रु सैलरी से काम दिया गया । वही डर अभी हमे सता रहा है कि नई कंपनी हमे किस आधार पर रखेंगी या नही इसलिए जब तक सरकार हमारी मांगे नही मानेगी तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल 31 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 108/104 बेस एम्बुलेंस सभी गाड़ियां बंद रहेगी इसकी सब जिम्मेदारी सरकार की होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें