शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

जैसलमेर के पोकरण से बड़ी खबर, निजी स्कूल की बस पलटने से हादसा,17 बच्चे हुए घायल

जैसलमेर के पोकरण से बड़ी खबर,
निजी स्कूल की बस पलटने से हादसा,17 बच्चे हुए घायल


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के शैक्षणिक भ्रमण पर आ रहे सेंट  झेवियर स्कूल जयपुर के छात्रों से भरी बस जोधपुर रोड़ टोल प्लाजा के पास पोकरण के समीप पलटी खा गयी जिससे बस में सवार सत्रह बच्चे घायल हो गए ,बताया जा रहाकी बस के चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ ,बस  पलटने से एक बरगी अफरा तफरी मच गयी ,पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची घायलों को पोकरण अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया ,एक शिक्षक गंभीर घायल हो गया जिसे जोधपुर अस्पताल रेफर किया गया ,उपचार के लिए दाखिल सभी बच्चो की स्थति में सुधार हैं ,पुलिस विभाग के सीआई सुरेन्द्रकुमार मय जाब्ता मौके पे पहुंच घायलों की मदद की , बाद में पुलिस उप अधीक्षक  मोटाराम चौधरी व एस एच ओ सुरेन्द्रकुमार अस्पताल पहुंचे। घायलों की कुशलक्षेम जानी






पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में ली जानकारी,बच्चों का चल रहा पोकरण सरकारी प्राथमिक उपचार,  की घटना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें