मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

शिक्षकों को बस किराए में 100 प्रतिशत छूट,फ्लैट अथवा भूखण्ड मे रियारत**

शिक्षकों को बस किराए में 100 प्रतिशत छूट,फ्लैट अथवा भूखण्ड मे रियारत**

चेतन ठठेरा
जयपुर / राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त प्रदेश के शिक्षकों को राजस्थान रोडवेज की बसों में राज्य सरकार की ओर से किराए में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी और राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्मित फ्लैट अथवा भूखण्ड रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सम्मानित शिक्षकों के लिए इस वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में यह घोषणाएं की गई थीं। मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है।

प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से राजस्थान में यात्रा करने पर सम्मानित शिक्षकों को यात्रा किराए में वर्तमान में देय 50 प्रतिशत की रियायत को बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा। साथ ही, सम्मान प्राप्त शिक्षकों द्वारा गठित रजिस्टर्ड सोसायटी की ओर से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर राज्य सरकार इन शिक्षकों को राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्मित फ्लैट अथवा भूखण्ड रियायती दर पर उपलब्ध कराने पर निर्णय करेगी। इस निर्णय से इन पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को एमआईजी अथवा एलआईजी स्तर के फ्लैट या 150 वर्ग गज क्षेत्रफल के भूखण्ड रियायती दर पर उपलब्ध हो सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें