जैसलमेर सरहद पर चार संदिग्ध पकड़े बी एस एफ ने
जैसलमेर 139वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में संदिग्धावस्था में घूमते चार लोगों को पकड़ कर रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया।
बीती रात चार लोग तनोट से तीन किलोमीटर दूर रामगढ़ मार्ग के समीप एक पिकअप गाड़ी में गधे भर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने गांव में पानी के मटके बनाने का काम करते हैं और उन मटकों काे गधों पर लादकर आस पास के गांव ढाणियों में बिक्री करने जाते हैं। इसलिए वे यहां पदमसिंह पुत्र बाग सिंह निवासी आसलोई ग्राम पंचायत कोटड़ी जिला जैसलमेर के कहने पर गधे लेने आए थे, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं थी। इस पर बीएसएफ ने पूछताछ के बाद बशीर खान पुत्र आरीफ खान निवासी लाखेटारी मुरड़ों की ढाणी बाड़मेर, सोढ़ाखान पुत्र हमीदखान निवासी बिशाला बाड़मेर तथा रहमानखान पुत्र हसनखान निवासी बिशाला बाड़मेर को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद रामगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया तथा इनके पास से पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया। इनके पास से किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
जैसलमेर 139वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में संदिग्धावस्था में घूमते चार लोगों को पकड़ कर रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया।
बीती रात चार लोग तनोट से तीन किलोमीटर दूर रामगढ़ मार्ग के समीप एक पिकअप गाड़ी में गधे भर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने गांव में पानी के मटके बनाने का काम करते हैं और उन मटकों काे गधों पर लादकर आस पास के गांव ढाणियों में बिक्री करने जाते हैं। इसलिए वे यहां पदमसिंह पुत्र बाग सिंह निवासी आसलोई ग्राम पंचायत कोटड़ी जिला जैसलमेर के कहने पर गधे लेने आए थे, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं थी। इस पर बीएसएफ ने पूछताछ के बाद बशीर खान पुत्र आरीफ खान निवासी लाखेटारी मुरड़ों की ढाणी बाड़मेर, सोढ़ाखान पुत्र हमीदखान निवासी बिशाला बाड़मेर तथा रहमानखान पुत्र हसनखान निवासी बिशाला बाड़मेर को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद रामगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया तथा इनके पास से पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया। इनके पास से किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें