शनिवार, 8 जून 2019

बाड़मेर भूख प्यास से बिलखती -एंव दम तोड़ती गोमाता -कलेक्ट्रेट के आगे अनिष्चिितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

बाड़मेर  भूख प्यास से बिलखती -एंव दम तोड़ती गोमाता
-कलेक्ट्रेट के आगे अनिष्चिितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी
-धरने पर पहुॅचे महंत प्रतापपुरी, बोले सबसे पहले गाय


बाड़मेर
राजस्थान प्रदेष के विषेष कर पष्चिमी राजस्थान के जिले बाड़मेर जैसलमेर
भयकर अकाल ग्रज्ञत होने गोवंष  हजारो मे नित्य मृत्यु को प्राप्त हो रही
है। भूख एंव प्यास से बिलख कर रोते हुए गोमाता को मरते हुऐ देखा नही जाता
है। आज दिन तक असंख्य गोवंष मृत्यु को प्राप्त हो चुका हैै। सरकार एंव
प्रषासन की अनदेखी से इन जिलो में तेजी से गोवष घट रहा है जिसको लेकर
बाड़मेर जिला कलक्टेªट के आगे अनिष्चिित कालीन धरना चल रहा है।
महंत रूघनाथ भारती ने कहा कि सरकारे नियमो की दुहाई दे रही है और आए दिन
गाये मर रही है। गोवष को चारा पानी नही मिलने से गोवष की पिछले दिनो में
असंख्य घटोतरी हुई है। सरकारे द्वारा की जा रही है व्यवस्था प्र्याप्त
नही है। गोवष को बचाने के लिए गोसेवको पिछडे कई दिनो से संघर्षरत है।
आज गोसेवको ने मंहत प्रतापपुरी, रूघनाथ भारती, कर्नाटक से ंआये संत तीर्थ
विष्वाधीराज तीर्थ सिहानी मठ की अगुआई मे तथा जिलाध्यक्ष जेठमल जैन सहित
सैकड़ो़ गोसेवको ने इस संबंध मे जिला प्रषासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में
केन्दª सरकार एंव राज्य सरकार से आह्वान किया है कि टकराहट का रास्ता
छोडते हुए गोवंष हेतु अविलम्ब विषेष राहत पैकेज जारी करने के आदेष जारी
किए जावे ताकि बचे हुए गोवंष को बचाया जा सके। अन्यथ गंभीर परिणाम सामने
आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें