शुक्रवार, 28 जून 2019

जैसलमेर ग्राम लक्ष्मणसर में "हर घर पांच पौधे " एवं के वृक्ष मित्र अभियान 1 जुलाई 2019 को

जैसलमेर   ग्राम लक्ष्मणसर में "हर घर पांच पौधे " एवं के वृक्ष  मित्र अभियान 1 जुलाई 2019 को



फतेहगढ़ तहसील के ग्राम लक्ष्मणसर में  एस फॉउंडेशन के "हर घर पांच पौधे " एवं राजस्थान शिक्षा विभाग के वृक्ष  मित्र अभियान के तहत  दिनांक 1 जुलाई 2019 को वरक्षारोपन किया जाएगा । के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने बताया कि हर घर के आगे पांच-पांच पोधो के लिए ट्रैक्टर से 6 फिट गहरे  200  गढ़े खोदकर उनमे खाद एवम मिटी डालकर तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है एवं पेड़ो की जानवरो से बचाव के लिए तारबन्दी का काम जारी है एवं दिनांक 1 जुलाई को आई लव जैसलमेर के सचिव कुम्प सिंह लौद्रवा एवं के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी की उपस्थिति में वरक्षारोपन किया जाएगा । इसी के साथ राजस्थान शिक्षा विभाग के व्रक्ष मित्र अभियान के तहत हर नए प्रवेशार्थी के नाम से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणसर में वरक्षारोपन करवाया जाएगा और सभी नए प्रवेशार्थियों का के एस फॉउंडेशन द्वारा माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें