नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही, थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
चूरू जिले में 13 साल की नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत के दौरान सड़क हादसे में मौत के मामले में हमीरवास पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. लापरवाही में सामने आया कि जहां एक तरफ हमीरवास पुलिस ने मीडिया को गुमराह किया तो वहीं दूसरी तरफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. इतना हीं नहीं थानाधिकारी ने एएसआई स्तर के अधिकारी के साथ घटनास्थल पर मुआयने के दौरान पीड़ित परिवार के साथ आरोपी को भी भेज दिया.
मामले में हमीरवास पुलिस की लापरवाही की जानकारी बीकानेर रेंज आईजी तक पहुंचने के बाद उनके निर्देश पर चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने हमीरवास थानाधिकारी कृष्ण कुमार, एएसआई रामनारायण, सिपाही विक्रम व महिला कांस्टेबल मीरा को निलंबित कर दिया है. बता दें कि मामले की जांच भादरा के एएसपी को सौंपी गई है.
जानकारी के अनुसार हमीरवास थाना इलाके के इस मामले में आरोपी अनिल पीड़िता को स्कूल से ले गया था. नाबलिग लड़की के घर नहीं आने पर परिजनों ने 26 मार्च को थाने में बालिका के अपहरण का मामला दर्ज करवाया. परिजनों के सहयोग से दूसरे ही दिन पुलिस आरोपी और लड़की को थाने ले आई. थाने में बयानों के दौरान नाबलिग लड़की ने कहा कि उसके साथ बलात्कार किया गया है, इस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराई साथ ही न्यायालय में 164 के बयानों के लिए आवेदन कर दिया. ऐसे में मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज हो गया.
चूरू जिले में 13 साल की नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत के दौरान सड़क हादसे में मौत के मामले में हमीरवास पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने थानाधिकारी और एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. लापरवाही में सामने आया कि जहां एक तरफ हमीरवास पुलिस ने मीडिया को गुमराह किया तो वहीं दूसरी तरफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. इतना हीं नहीं थानाधिकारी ने एएसआई स्तर के अधिकारी के साथ घटनास्थल पर मुआयने के दौरान पीड़ित परिवार के साथ आरोपी को भी भेज दिया.
मामले में हमीरवास पुलिस की लापरवाही की जानकारी बीकानेर रेंज आईजी तक पहुंचने के बाद उनके निर्देश पर चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने हमीरवास थानाधिकारी कृष्ण कुमार, एएसआई रामनारायण, सिपाही विक्रम व महिला कांस्टेबल मीरा को निलंबित कर दिया है. बता दें कि मामले की जांच भादरा के एएसपी को सौंपी गई है.
जानकारी के अनुसार हमीरवास थाना इलाके के इस मामले में आरोपी अनिल पीड़िता को स्कूल से ले गया था. नाबलिग लड़की के घर नहीं आने पर परिजनों ने 26 मार्च को थाने में बालिका के अपहरण का मामला दर्ज करवाया. परिजनों के सहयोग से दूसरे ही दिन पुलिस आरोपी और लड़की को थाने ले आई. थाने में बयानों के दौरान नाबलिग लड़की ने कहा कि उसके साथ बलात्कार किया गया है, इस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराई साथ ही न्यायालय में 164 के बयानों के लिए आवेदन कर दिया. ऐसे में मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज हो गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें