सोमवार, 24 दिसंबर 2018

बाड़मेर के दिग्गज नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार

बाड़मेर के दिग्गज नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार

गहलोत सरकार के नवगठित कैबिनेट मे पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चोधरी पूर्व पंचायती राज मंत्री अमीन खान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व बाङमेर विधायक मेवाराम जैन ने सपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया! चारों विधायको ने शपथ ग्रहण समारोह में ना जाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के मंत्रीमण्डल का गठन आज जयपुर में हुआ था जिसको लेकर रविवार को चयनित विधायकों की लिस्ट सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर दिखाई जा रही थी जिसमें बाड़मेर के दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी और अमीन खान सहित लगातार तीसरी बार जीतने वाले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का नाम नही होने से उनके प्रसंशको व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी जिससे कार्यर्कर्ताओं में रोष की स्थिति पैदा हो गयी उसके बाद रविवार शाम से ही कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर पार्टी का विरोध कर रहे हैं साथ ही कई प्रसंशको ने इस्तीफे और प्रदर्शन की भी पेशकश की मगर समझाइश के बाद वर्तमान समय तक ऐसा कोई मामला सुनने में नही आया मगर कार्यर्कर्ताओं की भावना को देखते हुए बाड़मेर के चारों विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर अपना गुस्सा जाहिर किया!


उल्लेखनीय है की बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा विधायक और 5 बार विधायक रहे हेमाराम चौधरी,शिव विधानसभा से 5 बार विधायक रहे अमीन खान और बाड़मेर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक बनने वाले मेवाराम जैन का नाम मंत्रीमण्डल में होना लगभग तय माना जा रहा था मगर ऐनवक्त उनको शामिल ना करने से कार्यर्कर्ताओं की नाराज हो गए जिनकी नाराजगी को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में निंसंदेह पार्टी को नुकसान हो सकता है जो कांग्रेस के लिए खतरे का संकेत है

1 टिप्पणी: