*हरीश चौधरी और सालेमोहम्मद होंगे केबिनेट में शामिल*
*आज़ादी के बाद जेसलमेर को मिलेगा पहला मंत्री*
*राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट के गठन होने जा रहा है।।जिसमे बाडमेर से बायतु विधायक हरीश चौधरी और जेसलमेर पोकरण क्षेत्र से बिधायक साले मोहम्मद शामिल होंगे। हालांकि पीकरण लोकसभा क्षेत्र जोधपुर का हिस्सा है।।
*साले मोहम्मद*
जेसलमेर जिले को आज़ादी के बाद पहली बार केबिनेट में भागीदारी मिल रही है। अल्पसंख्य नेता धर्मगुरु गाज़ी फ़क़ीर के विधायक पुत्र साले मोहम्मद पहली बार मंत्री बनेंगे।।साले मोहम्मद को भाजपा के दिग्गज महंत प्रतापपुरी को हराने का तोहफा मिल रहा है।।साले मोहम्मद 2008 में पीकरण से पहले विधायक बने थे।।पिछले चुनाव हार गए थे।इस बार कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर विधायक बने।।अशोक गहलोत के करीबी माने जाते है।।
*हरीश चौधरी*
हरीश चौधरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान राजस्थान विधानसभा में बायतू से विधायक है। वे भारत के बाड़मेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे।ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है। वो पहली बार २००९ में सांसद बने।राष्ट्रीय राजनीति से इसी साल राज्य की राजनीति में हरीश चौधरी ने भाग्य आजमाया।जीते।।गत लोकसभा चुनाव हार गए थे।।कांग्रेस का जाट नेता चेहरा है।।इसीलिए उन्हें प्राथमिकता दी केबिनेट में।।चौधरी पहली बार मंत्री बनेंगे।।
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक की और से साले मोहम्मद और हरीश चौधरी को हार्दिक बधाई।*
*आज़ादी के बाद जेसलमेर को मिलेगा पहला मंत्री*
*राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट के गठन होने जा रहा है।।जिसमे बाडमेर से बायतु विधायक हरीश चौधरी और जेसलमेर पोकरण क्षेत्र से बिधायक साले मोहम्मद शामिल होंगे। हालांकि पीकरण लोकसभा क्षेत्र जोधपुर का हिस्सा है।।
*साले मोहम्मद*
जेसलमेर जिले को आज़ादी के बाद पहली बार केबिनेट में भागीदारी मिल रही है। अल्पसंख्य नेता धर्मगुरु गाज़ी फ़क़ीर के विधायक पुत्र साले मोहम्मद पहली बार मंत्री बनेंगे।।साले मोहम्मद को भाजपा के दिग्गज महंत प्रतापपुरी को हराने का तोहफा मिल रहा है।।साले मोहम्मद 2008 में पीकरण से पहले विधायक बने थे।।पिछले चुनाव हार गए थे।इस बार कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर विधायक बने।।अशोक गहलोत के करीबी माने जाते है।।
*हरीश चौधरी*
हरीश चौधरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान राजस्थान विधानसभा में बायतू से विधायक है। वे भारत के बाड़मेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे।ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है। वो पहली बार २००९ में सांसद बने।राष्ट्रीय राजनीति से इसी साल राज्य की राजनीति में हरीश चौधरी ने भाग्य आजमाया।जीते।।गत लोकसभा चुनाव हार गए थे।।कांग्रेस का जाट नेता चेहरा है।।इसीलिए उन्हें प्राथमिकता दी केबिनेट में।।चौधरी पहली बार मंत्री बनेंगे।।
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक की और से साले मोहम्मद और हरीश चौधरी को हार्दिक बधाई।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें