मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

बाड़मेर /जेसलमेर । खुद की करारी हार देखे कर्नल सोनाराम के आंसू निकल पड़े , पोकरण से सालेह मोहम्मद ने बाजी मारी

बाड़मेर /जेसलमेर । खुद की करारी हार देखे कर्नल सोनाराम के आंसू निकल पड़े , पोकरण से सालेह मोहम्मद ने बाजी मारी

बाड़मेर/ जेसलमेर - राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में बाड़मेर- जैसलमेर की 9 सीटों पर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली पोकरण पर कांग्रेस के सालेह मोहम्मद ने साढ़े तीन हजार की बढ़त हासिल कर ली है। व

  1. हीं बाड़मेर जिले में सबसे चौंकाने वाली 36 हजार से कर्नल सोनाराम की बाड़मेर से हार रही। 



बाड़मेर के शिव से कांग्रेस के अमीन खान 23 हजार, बायतु से हरीश चौधरी कड़े मुकाबले में 2647 से, पचपदरा में मदन प्रजापत ने 2395 व चौहटन में कांग्रेस के पदमाराम ने 4838 मत से जीत हासिल की। बुरी तरह से पिछड़ने के दौरान कर्नल सोनाराम के आंसू निकल पड़े और वे वहां से निकल गए।

जैसलमेर
रूपाराम(कांग्रेस) - 10583
सांगसिंह(भाजपा) -  6361
पोकरण
प्रतापपुरी(भाजपा) - 14102
सालेह मोहम्मद(कांग्रेस) - 13415
बाड़मेर
मेवाराम(कांग्रेस)- 94697
सोनाराम(कांग्रेस)- 58343
बायतु
उम्मेदाराम(रालोपा)- 42533
हरीश चौधरी(कांग्रेस)- 45180
चौहटन
पदमाराम(कांग्रेस) - 79695
आदूराम(भाजपा)- 74858
गुड़ामालानी
हेमाराम चौधरी(कांग्रेस)- 62977
लादूराम विश्नोई(भाजपा)- 52969
पचपदरा
मदन प्रजापत(कांग्रेस)- 69393
अमराराम(भाजपा)- 66998
शिव
खंगारसिंह(भाजपा)- 60106
अमीन खान(कांग्रेस)- 83700
सिवाना
हमीरसिंह(भाजपा)- 45603
बालाराम(निर्दलीय)- 42554

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें