*मतगणना होने तक छुट्टी पर रहेंगे भरतपुर एसपी*
भरतपुर अघोषित बंद रहा
भरतपुर / भरतपुर में कल देर रात शुरू हुआ ईवीएम मे छेड़छाड़ के अदेंशे के मामले ने आज सुबह होने के साथ ही तूल पकड लिया। एक ओर जहां हजारों की तादात मे लोग विधायक विश्वेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने एडीजी बीएल सोनी को जयपुर से वार्ता के लिये बुला लिया, जहां सर्किट हाउस मे विधायक विश्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मण्डल ने एडीजीपी सोनी तथा आईजी मालिनी अग्रवाल से वार्ता की। वार्ता के बाद भरतपुर एसपी केसर सिंह को मतगणना होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है। उसके बाद आईजी कार्यालय मे वार्ता का एक और दौर चला, जिसमें सकारात्मक रूप मे बात हुई। उसके बाद विधायक विश्वेन्द्र सिंह अपने आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण और भरतपुर शहर से आये हजारों समर्थकों को सम्बोधित कर समझायश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए घर वापस लौटने की बात कही। इसके साथ ही आज भरतपुर में अघोषित बन्द भी देखने को मिला। व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।
विश्वेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी को छुट्टी भेजना ही पुलिस की गलती को साबित करता है। बता दें कि कल देर रात एक निजी स्कूल की बस एवं एक बिना नम्बर की कार स्ट्रांग रूम तक पहुच गई थी, जिसको लेकर ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताई गई थी। इसके बाद विधायक विश्वेन्द्र सिंह वहां पहुंचे थे, जहां एसपी केसर सिंह व उनके बीच विवाद बढ़ गया। इस पर भरतपुर रैन्ज आईजी मालिनी अग्रवाल ने वार्ता पर बुलाया था।
भरतपुर अघोषित बंद रहा
भरतपुर / भरतपुर में कल देर रात शुरू हुआ ईवीएम मे छेड़छाड़ के अदेंशे के मामले ने आज सुबह होने के साथ ही तूल पकड लिया। एक ओर जहां हजारों की तादात मे लोग विधायक विश्वेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने एडीजी बीएल सोनी को जयपुर से वार्ता के लिये बुला लिया, जहां सर्किट हाउस मे विधायक विश्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मण्डल ने एडीजीपी सोनी तथा आईजी मालिनी अग्रवाल से वार्ता की। वार्ता के बाद भरतपुर एसपी केसर सिंह को मतगणना होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है। उसके बाद आईजी कार्यालय मे वार्ता का एक और दौर चला, जिसमें सकारात्मक रूप मे बात हुई। उसके बाद विधायक विश्वेन्द्र सिंह अपने आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण और भरतपुर शहर से आये हजारों समर्थकों को सम्बोधित कर समझायश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए घर वापस लौटने की बात कही। इसके साथ ही आज भरतपुर में अघोषित बन्द भी देखने को मिला। व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।
विश्वेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी को छुट्टी भेजना ही पुलिस की गलती को साबित करता है। बता दें कि कल देर रात एक निजी स्कूल की बस एवं एक बिना नम्बर की कार स्ट्रांग रूम तक पहुच गई थी, जिसको लेकर ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताई गई थी। इसके बाद विधायक विश्वेन्द्र सिंह वहां पहुंचे थे, जहां एसपी केसर सिंह व उनके बीच विवाद बढ़ गया। इस पर भरतपुर रैन्ज आईजी मालिनी अग्रवाल ने वार्ता पर बुलाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें