गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

स्कूली 19 वर्शीय राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के चार खिलाड़ी चयनित

स्कूली 19 वर्शीय राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के चार खिलाड़ी चयनित



जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने खिलाड़ियों को दी षुभकामनाएं


राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी अभिमन्यू भादू, सुनील कुमार, षिवम धाभाई व विकास चैधरी का चयन स्कूल गेम्स फेडरेषन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 64 वीं राश्ट्रीय विधालयी 19 वर्शीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दिल्ली में 03 से 09 जनवरी 2019 तक के लिये किया गया है। राजस्थान टीम में सर्वाधिक चार खिलाड़ी जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी से लिये गये है। जैसलमेर अकादमी की टीम हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बाड़मेर में स्वर्ण पदक विजेता रही थी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृश्ट खेल प्रदर्षन के आधार पर चार खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम के लिये किया गया है। अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये सालेह मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री राजस्थान सरकार एवं विधायक पोकरण व रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं मुख्य सरंक्षक जिला बास्केबाॅल संघ जैसलमेर ने अपनी ओर से षुभकामनाएं देते हुए आषा जताई कि राश्ट्र स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करें एवं नमित मेहता जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद जैसलमेर, नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर ने, जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी एवं सचिव हरीष धनदे ने खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर, अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व खिलाड़ियों को षुभकामनाएॅ दी है। सभी खिलाड़ी अमर षहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर के नियमित छात्र है। इस उपलब्धि के लिये अमर षहीद सागरमल गोपा विधालय के प्राचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ तथा जिले के विभिन्न खेल संघों एवं खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ियों को षुभकामनाएॅ दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें