रविवार, 23 दिसंबर 2018

राजस्थान मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल 11:30 बजे*

*राजस्थान मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल 11:30 बजे*


जयपुर। नई सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11:30 बजे राजभवन में होगा।  शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के लिए कक्ष और ऑफिस से लेकर गाड़ियों तक की शुरुआती इंतजाम कर लिए गए हैं । वहीं कैबिनेट सचिवालय ने भी आयोजन की पूरी व्यवस्था कर ली है।गहलोत सरकार में कल सुबह 11:30 बजे दो दर्जन मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना है। शपथ ग्रहण होते ही मंत्री अपना पदभार तुरंत संभालने इसके लिए सचिवालय स्तर पर पहले ही तैयारी कर ली गई है। कार्मिक विभाग ने 30 से ज्यादा कक्ष तैयार करवा लिए हैं । वहीं मोटर गैराज विभाग में करीब 40 गाड़ियां तैयार की है जो कि राजभवन में शपथ ग्रहण के समय ही भेज दी जाएंगी। मंत्रिपरिषद में करीब दो दर्जन मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है और इसी के मद्देनजर यह तैयारियां की गई हैं वहीं सबसे ज्यादा पसोपेश उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ऑफिस को लेकर है। सचिवालय के स्तर पर तो अभी उनके लिए ओल्ड सीएमओ का पूरा सेक्शन रखा गया है लेकिन पायलट की ओर से अभी इस पर सहमति नहीं जताई गई है। उन्होंने सीएमओ और मंत्रालय भवन में भी कक्ष और ऑफिसेस देखे हैं। ऐसे में संभावना यह भी मानी जा रही है कि वे सीएमओ में अपने लिए कोई ऑफिस रखें हालांकि अभी उनकी ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है... लेकिन यदि वे कोई ऐसी प्रस्ताव रखते हैं तो इस संबंध में निर्णय सीएमओ स्तर पर किया जाएगा। वहीं कैबिनेट सचिवालय ने शुरुआती तैयारी के रूप में करीब 200 से 300 निमंत्रण पत्र छपवाए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें