बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैघ शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.11.2018 को श्री केवलचन्द स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर किर्ती मोटर के सामने चैहटन रोड़ पर मुलजिम मोहनसिंह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी मिठड़ा के कब्जा से 54 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना सिवाना:- दिनांक 09.11.18 को श्री वीरसिंह हैड कानि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कोर्ट केष नम्बर 06/12 धारा 379 भादस मे फरार स्थाई वारटी पदमसिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति राजपुत निवासी सिणेर पुलिस थाना सिवाना को गिरफतार कर श्रीमान अपर सेषन न्यायधिष बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।

टिप्पणियाँ