मंगलवार, 27 नवंबर 2018

*पोकरण योगी हिंदुत्व का रंग नही भर पाए थार की सद्भावना हावी रही,चौकीदार चोर छाया रहा*


*पोकरण योगी हिंदुत्व का रंग नही भर पाए थार की सद्भावना हावी रही,चौकीदार चोर छाया रहा*




पोकरण मेआयोजित भाजपा के आदित्यनाथ योगी और कांग्रेस के राहुल गांधी की दो बड़ी मीटिंगे आयोजित हुई। दोनो मीटिंगों की तुलना की जाए तो इस बार साफ लगा कि देष के सबसे बड़े साम्प्रदायिक सद्भावना के सबसे बड़े लोक देव बाबा राम देव की इस पावन धरा पर कट्टरता को कोई स्थान नही दिया। भाजपा द्वारा आदित्यनाथ योगी के जरिये क्षेत्र में हिंदूवाद को सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास आमजन ने असफल कर करारा जवाब दे दिया । योगी की सभा मे भीड़ भले जुटी मगर सम्प्रदायिकता सद्भावना को बिगड़ने नही दिया यहां की जनता ने। योगी ने फिर राहुल गांधी के ब्राह्मण होने पर सवाल खड़े किए।।तो राहुल के गोत्र पर भी बात की।।योगी के भाषण में विकास कोई मुद्दा नही था,किसान का दर्द कोई मुद्दा नही था। भगवा की बाते की और चले गए।।इधर कांग्रेस की और से राहुल गांधी की सभा हुई।।राहुल गांधी ने किसान बाहुल्य क्षेत्र की नब्ज पहचानकर सरकार बनने पर किसानों के कर्जे दस दिन में माफ करने की घोषणा कर किसानों का दिल जीत लिया तो अपने चिरपरिचित अंदाज़ में युवाओ को चौकीदार चोर है का नारा लगाकर रिझाया।।राहुल ने नपे तुले शब्दो मे अपना भाषण दिया।युवाओ की बात की।।महिलाओ की भी बात की ।।तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शेर बताते हुए उन्हें नसीहत भी दी।।सभा मे जुटी भीड़ साफ संकेत कर रही थी।भाजपा के धर्म और राजनीति के फार्मूले को जनता ने कहीं न कही नकार दिया।।योगी की सभा की चर्चा आम जन में ज्यादा नही हुई।।भाजपा प्रत्यासी स्वामी प्रतापपुरी का जादू क्षेत्र में कितना चलेगा यह वक़्त की बात है पर फील वक़्त पोकरण की जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है। बनते बिगड़ते जातिगत समीकरणों के साथ पोकरण में जिस तरफ़ अनुसूचित जाति जनजाति के मत पड़ेंगे उसका पक्ष मजबूत होगा यह तय है।।बाकी यह स्पस्ट हो गया कि लोग धर्म आधारित राजनीति से तौबा करने लगे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें