मंगलवार, 27 नवंबर 2018

दिल्ली। रैंप पर दिव्यागों सहित हर वर्ग के लोगो ने दिखाया जलवा

दिल्ली। रैंप पर दिव्यागों सहित हर वर्ग के लोगो ने दिखाया जलवा

@छगनसिंह चौहान

दिल्ली। द्वारका स्थित पैरामाउंट स्कूल में नॉमिनेट पिक्चर्स की ओर से रविवार की शाम दिव्यांगों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सजे- धजे परिधानों में दिव्यांगों के साथ हर उम्र के लोगो ने अपनी धमाकेदार परफार्मेंस दी।

ये अनूठा कार्यक्रम समाज कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस फैशन शो में खास बात यह भी थी कि दिव्यांग बच्चों के साथ - साथ हर उम्र के लोगों हिस्सा बने ओर रैंप पर मॉडल के साथ कैटवॉक कर अपना जलवा दिखाया। दिल्ली समेत देशभर से सेकड़ो की संख्या में आये लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

कार्यक्रम में स्वमान संस्था के दिव्यांग बच्चों ने आकर शानदार प्रस्तुति रैंप पर प्रस्तुत किया। लीमा के ताइक्वांडो की पूरी टीम ने महिला सुरक्षा पर आधारित बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में आदिशक्ति फाउंडेशन , द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब , प्रेरणा दर्पण साहित्य एवं संस्कृतिक मचं का सहयोग रहा।

इस दौरान प्रसिद्ध मंच संचालिका और कवियित्री डॉ कीर्ति काले, भाजपा नेता  सूरजभान कटारिया, डॉ भगत चंद्रा, राश दादा राश, डॉ अतिराज सिंह, नरसिंह भाटी , ओमप्रकाश कल्याणे सहित आदिशक्ति फाउंडेशन से राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति सुषमा पंवार, शोभा उपाध्याय, इंदु बाला बोयल, ज्योति चांडक , डॉ श्वेता श्रीवास्तव , नीलम सैनी, सुषमा यादव, मृदुला जी, सारिका सिंह , रिगिनी पांडे, करिश्मा सोनी, प्रीति शर्मा सहित कई  गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान श्री आदित्य प्रताप सिंह कलाकार एवम प्रोड्यूसर APS एंटरटेनमेंट अतिथि (संघ से द्वितीय वर्ष शिक्षित )  और रवि मान की आने वाली फिल्म पगलेआज़म के फर्स्ट लुक का प्रमोशन भी उनके शानदार कॉमेडी एक्ट के साथ संपन्न हुआ। यह एक शुद्ध कॉमेडी फिल्म है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें