गुरुवार, 29 नवंबर 2018

झालावाड़ तीस साल में समाज को एक ब्लॉक अध्यक्ष नही दिया,आज खाना खिला रहे हो* *झालावाड़ के राजपूतो की मुख्यमंत्री को दो टूक*

*झालावाड़ तीस साल में समाज को एक ब्लॉक अध्यक्ष नही दिया,आज खाना खिला रहे हो*

*झालावाड़ के राजपूतो की मुख्यमंत्री को दो टूक*

*पार्टी नही छोड़ेंगे पर वोट समाज के उम्मीदवार को देंगे*

झालावाड़ की राजनीति में उबाल आ रहा है।।सबसे हॉट शीट पर पहली बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है।।जसोल परिवार को मिल रहे समर्थन से हिली मुख्यमंत्री ने बुधवार रात्रि छोटी कोठी में 30 साल में पहली बार झालावाड़ के राजपूतो को खाने पर बुलाया।।अमूम्मंन खास चलती वाले राजपूत इस खाने पे नही पहुंचे।।सूत्रों की माने तो सरपंच,पार्टी से जुड़े पदाधिकारी राजपूत इस खाने पे पहुंचे।।राजपूतो ने मेडम को खरी खरी सुना दी। राजपूतो ने स्पस्ट कहा कि तीस साल में पहली बार आपको राजपूतो की याद आई और खाने पे बुलाया।।आपने तीस साल में झालावाड़ के राजपूतो को क्या दिया।।पार्टी में एक ब्लॉक अध्यक्ष तक नही बनाया जिला अध्यक्ष तो दूर की बात।।राजपूतो के उलाहने यही समाप्त नही हुए।।उन्होंने झालावाड़ के राजपूतो की दुर्दशा के लिए भी मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए स्पस्ट कहा कि हम पार्टी नही छोड़ेंगे मगर इस बार वोट तो समाज के प्रत्यासी को ही देंगे।।कई राजपूत नेता बिना खाना खाएं भी लौटे।।वसुंधरा ने राजपूतो को आस्वस्त करते कहा कि मेरी गलती है लेकिन आगे ऐसा नही होगा। तब राजपूतो ने फिर कहा कि मानवेन्द्र नही आते तो न खाना खिलाती न ही पोस्ट मिलती ।।इसी तरह वसुंधरा राजे ने भाजपा से जुड़े ब्राह्मण समाज के मौजिज लोगो से भी गुरुवार सुबह बात की।।इधर मानवेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह का ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क जारी रहा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें