बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

*IPS ने पुलिस महानिदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया

*IPS ने पुलिस महानिदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया*

जयपुर/  प्रदेश  के चर्चित बहुचर्चित अनेकों विवादों से सामना कर चुके
IPS पंकज चौधरी ने शिप्रापथ थाने मे अपने ही आला मुखिया पुलिस महानिदेशक ओ पी महरोत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी हे . श्री चौधरी ने
महानिदेशक के साथ हनुमानगढ़ के पाँच जाँच अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवायी हे . IPS पंकज चौधरी के अनुसार महानिदेशक की शह व षड्यंत्र के तहत उनकी पत्नी मुकुल चौधरी के खिलाफ बेबुनियाद तरिके से गिरफ़्तारी वारंट जारी करवाये हे . मुकुल की छवि धूमिल करने की नियत से सरकार के दबाव मे आकर फ़र्ज़ी तरिके से उनकी पत्नी को गिरफ्तार करना चाहती हे पुलिस . श्री चौधरी ने कहा उनकी पत्नी मुकुल चौधरी झालरापाटन से मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हे सरकार इसी से बौखला कर उनकी पत्नी को बदनाम करने की नियत से फ़र्ज़ी रपट दर्ज कर उन्है गिरफ्तार करना चाहती हे .
अब देखना यह हे कि आखिर शिप्रापथ पुलिस अपने महानिदेशक के खिलाफ कार्यवाही करती हे या मामले को रफादफा ❓
पंकज चौधरी बहुत ही ज़िद्दी व बोल्ड IPS माने जाते हे वह कहते हे न्याय के लिए वह अन्तिम छोर तक लड़ाई लड़ेंगे ओर सच को जनता के सामने लाकर रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें