गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

जैसलमेर अकादमी के सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार चार स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास

जैसलमेर अकादमी के सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार चार स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास



राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीम नें भीलवाड़ा में आयोजित 45 वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दिनांक 21 से 23 अक्टुबर 2018 तक भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। ज्ञात रहे 2015 में धौलपुर, 2016 में भीलवाड़ा, 2017 सीकर में भी स्वर्ण पदक विजेता टीम रही है। 45 वर्शो से आयोजित हो रही सब-जूनियर प्रतियोगिता में लगातार चार वर्श तक स्वर्ण पदक जीतकर जैसलमेर अकादमी नें राज्य में नया किर्तिमान स्थापित किया है। अकादमी की टीम ने इस प्रतियोगिता में सीकर को एकतरफा फाईनल मुकाबले में 60-35 के अन्तर से षिकस्त दी। प्रथम क्वाटर में ही अकादमी टीम नें 27-05 अकों से बढत बना ली थी। अकादमी टीम से उत्कृश्ट खेल प्रदर्षन करनें पर 5 खिलाड़ियों का चयन राश्ट्रीय पूर्व प्रषिक्षण षिविर हनुमानगढ हेतु किया गया है। जिसमें वैभव अमर षहीद गोपा स्कूल एवं धनंजय जाखड़, दीपक गहलोत, अजय कुमार व अनुराग सिंह राउप्रा विधालय पुलिस लाईन विधालय के नियमित विधार्थी है। प्रषिक्षण षिविर के पष्चात चयनित राजस्थान टीम काॅगड़ा-हिमाचल प्रदेष में 12 से 18 नवम्बर तक आयोजित होनें वाली राश्ट्रीय प्रतियोगिता की पदक विजेता टीमों में प्रमुख दावेदार होगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा राजस्थान टीम का प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी से नियुक्त किया गया है। ज्ञात रहे गत वर्श डीडवाना में भी राजस्थान टीम राकेष बिष्नोई बास्केटबाॅल प्रषिक्षक के निर्देषन में अकादमी के 5 खिलाड़ियों के साथ इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है।  जिला कलक्टर ओम कसेरा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद के सचिव नारायण सिंह, खेल अधिकारी प्रषिक्षण जयपुर सुब्रत सैन, अकादमी प्रबन्धक जयपुर रणविजय सिंह नें अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई, खिलाड़ियों व पुनः नियुक्त खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर को अपनी और से षुभकामना दी। नवल किषोर प्रधानाचार्य अ.ष.सा.गो.राउ.मा.वि, गोवर्धन दास प्रधानाघ्यापक एवं षा.षि. पूनम सिंह राजकीय पुलिस लाईन स्कूल, जिला बास्केटबाॅल संघ व जिले के विभिन्न खेल संघों व खिलाड़ियों द्वारा टीम को बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें