गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। आई.एन.बी. ग्रुप के युवाओं ने जरूरत मंद बच्चो में बांटे कपड़े ओर भोजन के पैकेट

बाड़मेर। आई.एन.बी. ग्रुप के युवाओं ने जरूरत मंद बच्चो में बांटे कपड़े ओर भोजन के पैकेट

रिपोर्ट: - छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । शरद पूर्णिमा के अवसर पर आई.एन.बी. ग्रुप के युवाओं ने सराहनीय पहल करते हुए गरीब, असहाय ओर जरूरतमंद बच्चों में नए वस्त्रो एवं भोजन के पैकेट वितरण किए। इस दौरान मासूम बच्चों के चेहरे में खुशी एंव उत्साह देखने को मिला।



ग्रुप के जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां अंबे गरबा समिति और इंदिरा नगर के युवा संगठन आई.एन.बी. ग्रुप की सहभागिता से सैकड़ो असहाय और जरूरतमंद बच्चों में भोजन के पैकेट और साथ ही नए वस्त्र भी बांटे गए। 




इस दौरान दिनेश सिंघल, चंदन सिंह बिजावा, ललित जोशी, गिरधर सिंह राव, राण सिंह राजपुरोहित, समुद्र सिंह राव, तरुण गोस्वामी, मूलसिंह चौहान, माधो सिंह राव, प्रकाश सिंह चौहान, प्रवीण सिंह राव, गुलाब सिंह राव सहित कई ग्रूप सदस्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें