गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार आ रहे मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत होगा

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार आ रहे मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत होगा*

शिव विधायक एवं  पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के द्वारा कांग्रेश की सदस्यता ग्रहण कर पहली बार  28/10/18 को  पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में आने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य  स्वागत किया जाएगा जो निम्न प्रकार रहेगा 28/10 /2018 को सुबह 10:00 बजे जोधपुर बाड़मेर सीमा पर स्वागत किया जाएगा इसके बाद 10:30 बजे अराबा 11:00 बजे कल्याणपुर एवं 11:30 बजे नागाणा में नागणेची माता के दर्शन कर पूजा  अर्चना करेंगे 12:00 बजे नेवरी 12:30 बजे सरवड़ी 1:00 बजे कुड़ी  1:30 बजे पचपदरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा 2:00 बजे बालोतरा में सिटी स्क्वायर होटल मे अभिनंदन समारोह में एवंम कार्यकर्ताओं की बैठक को  संबोधित करेंगे 3:30 बजे ब्रह्मा धाम असोतरा 4:00 बजे राणी भटियाणी माताजी मंदिर जसोल 4:30 बजे नाकोड़ा 5:00 बजे खेड़ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे 5:30 बजे बागुंडी 6:00 बजे दूदवा   मै स्वागत किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें