गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

चूरू पांच लाख ईक्कीस हजार तीन सौ रूपये जब्त व एक स्फिट वीडीआई गाडी जब्त*

*चूरू 33 कार्टन अवैध शराब जब्त, 01 गिरफ्तार*

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चुरू श्री राममूर्ति जोषी के निर्देषन में आगामी विधानसभा चुनाव केे मध्यनजर चलाए गए अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान दिनांक 24.10.18 को पुलिस थाना छापर ईलाका क्षेत्र में जितेन्द्र सिंह पुत्र बजरंगसिंह जाति राजपूत निवासी चाड़वास के घर पर अवैध शराब की ईतला होने पर आरोपी के घर के मैन गेट के पास बने स्नानघर से थानाधिकारी श्री मनोज कुमार उ.नि. श्री पप्पुराम हैड कानि, श्री अविनाष जैफ हैड कानि, श्री भवानी सिंह कानि, श्री ब्रजलाल कानि, श्री श्रवण कुमार कानि द्वारा अवैध देषी शराब के 33 कार्टन देषी मदिरा पव्वे के जब्त किए। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।  अवैध देषी शराब की अनुमानित कीमत 63360 रूपये है।

*चूरू पांच लाख ईक्कीस हजार तीन सौ रूपये जब्त व एक स्फिट वीडीआई गाडी जब्त*

आज दिनांक 25.10.2018 को राकेष सांखला उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, श्री राधाकृष्ण हैड कानि, धर्मेंन्द्र कुमार कानि, नवीन कुमार कानि के द्वारा एनएच 52 के रतननगर तीराहा पर नाकाबंदी कर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। चूरू की तरफ से एक स्फिट वीडीआई गाडी नम्बर एचआर 51 डीएफ 1534 को रोककर चैक किया जिसमें पांच लाख ईक्कस हजार तीन सौ रूपये नगद मिले जिनको धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया व वाहन स्फिट वीडीआई गाडी नम्बर एचआर 51 डीएफ 1534 धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया व गैरसायल सीरा पुत्र राजू जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी जावरिया पीएस भवानी जिला संगरूर पंजाब व विजय कुमार पुत्र तरसेनसिंह जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी मुरादपुर पीएस समाना जिला पटियाला पंजाब को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें