जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव-2018
जिले में आदर्ष आचार संहिता लागू,नेताओ के होर्डिंग्स हटे
जैसलमेर ,06 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग ,नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम चुनाव -2018 की घोषणा के साथ ही आदर्ष आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने बताया कि आदर्ष आचार संहिता लागू होते ही राजकीय विभागों/उपक्रमों के विश्राम भवनों/होटलों/अतिथिगृह/डाक बंगलो में केन्द्र या राज्य सरकार के कोई मंत्री ,सांसद ,विधायक या राजनैतिक कार्यकर्ता नहीं रुक सकते , सिर्फ ऐसे राजनैतिक व्यक्ति जिन्हें स्केल या उससे उपर की सुरक्षा मिली हो उनको ही ठहरने की अनुमति दी जा सकती है , बषर्ते कि ऐसे आवास जिन्हें पहले से ही निर्वाचन से संबंधित अधिकारी या पर्यवेक्षकों को उपभोग करने के लिये उपलब्ध नहीं कराये गये है।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी/सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियाॅं दर्षाने सम्बन्धी विज्ञापन ,होर्डिग्स ,पोस्टर आदि नहीं लगाये जा सकते और यदि लगाये हुए है तो उनको तुरन्त हटा लिया जावें और इसकी पालना रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करने के लिए सूचना से इस कार्यालय को अविलम्ब अवगत करावें।
उन्होंने बताया कि इस दौरान समाचार पत्रों ,इलेक्ट्रोनिक मीडिया या अन्य मीडिया के माध्यम से राजकीय कोष से सताधारी दल को फायदा पहुंचाने के उद्धेष्य से किसी भी उपलब्धि बाबत विज्ञापन एवं राजनैतिक प्रवृति के समाचार प्रसारित नहीं किए जावें। राज्य/केन्द्र सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों को वेबसाईट से मंत्रियों ,राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के संदर्भ/फोटो आदि यदि हैं तो उन्हें तुरंत हटा लिया जावें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू की गई आदर्ष आचार संहिता की पालना के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों की बैठक ली एवं उन्हें निर्देष दिए कि वे आदर्ष आचार संहिता के क्षेत्र में पालना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन कार्यरत रहेगें इसलिये वे चुनाव के महत्वपूर्ण कार्य को गम्भीरता से सम्पादित करावें एवं इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
उन्होंने विषेष रुप से नगरीय निकाय के अधिकारियों ,पंचायतीराज के अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके कार्यालयों में जो भी केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित कोई भी पोस्टर्स ,बैनर्स ,होर्डिग्स इत्यादि लगे हुए हो तो आज तत्काल की उन्हें हटा कर उसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करावें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ,उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान के साथ ही जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मुख्यालय का परित्याग नहीं करेगें और न ही अपना मोबाईल बंद रखेगें। अति आवष्यक होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर ही मुख्यालय परित्याग करेगें। आदर्ष आचार संहिता लागू होते ही विभागीय अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों में लगे सरकारी उपलब्धियों व राजनैतिक पदाधिकारियों के होर्डिंग ,पोस्टर ,बैनर इत्यादि हटाने का कार्य चालू कर दिया है।
--000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें