मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

बाड़मेर भाजपा जिला बैठक 11 को,वी सतीश लेंगे

बाड़मेर भाजपा जिला बैठक 11 को,वी सतीश लेंगे


भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक बाड़मेर में लेंगे जिला बैठक।

भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की जिला बैठक 11 अक्टूबर गुरुवार  को होगी आयोजित। जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की जिला बैठक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री वी.सतीश जी एवं चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक श्री सतीश पूनिया जी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल की अध्यक्षता मे 11 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे स्थानीय कैलाश इंटरनेशनल होटल में आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष पालीवाल के निर्देशानुसार बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी,  सांसद वर्तमान व पूर्व, बोर्ड एवं निगम चेयरमैन वर्तमान व पूर्व, जिला प्रमुख वर्तमान व पूर्व, प्रधान वर्तमान व पूर्व, प्रकोष्ठ प्रकल्प व विभाग के जिला संयोजक, जिला परिषद सदस्य, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, नगर परिषद सदस्य, वर्तमान व पूर्व मंडल अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन सहित भाजपा के  पदाधिकारी भाग लेंगे इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी एवम साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
मूंढ ने बताया कि इस से पूर्व गुरुवार की प्रातः भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री वी.सतीश जी एवं चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक श्री सतीश पूनिया जी सिरोही से रवाना होकर जालोर, सिणधरी होते हुए बाड़मेर पहुंचेंगे। ततपश्चात जिला बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे एवम पदाधिकारियो से चर्चा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें