बाड़मेर। युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल करने की धमकी देकर किया अगवा , ट्रेन में लोगो ने बचाया युवती को
बाड़मेर। युवती के साथ दुष्कर्म कर फोटो खींचा, वायरल करने की धमकी देकर किया अगवा , ट्रेन में लोगो ने बचाया युवती को
रिपोर्ट :- सुनील दावे / समदड़ी
गत 28 जुलाई को रफीक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया, और साथ नहीं चलने पर फोटो वायरल कर धमकी दी। इस पर युवती ट्रेन से जोधपुर की ओर रवाना हो गई। इस बीच युवती ने ट्रेन में अपने गांव के दो तीन युवकों को पूरी आप बीती बताई। ग्रामीणों ने भगत की कोठी स्टेशन पर जीआरपी चौकी में पहुंचकर युवती परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जहां परिजनों ने पहुंचकर युवती को वापस घर ले आए। इस घटना के बाद से युवती पूरी तरह घबरा हुई होने की वजह से दो दिन बाद समदड़ी थाने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की शुरू।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें