रविवार, 17 जून 2018

भाजपा सांसद उदित राज को बाड़मेर के दलितों की दर्द भरी दास्तान सुनाई



भाजपा सांसद उदित राज को बाड़मेर के दलितों की दर्द भरी दास्तान सुनाई 


बाड़मेर भारत बंद कार्यक्रम बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में अनुसूचित जाति जन जाती संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नई दिल्ली के भाजपा सांसद डॉ उदित राज को बाड़मेर जिले में दलितों पर आए दिन होने वाले हमलो वह अत्याचारों की दास्तान सुनाई सांसद उदितराज को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 2 अप्रेल के दिन बाड़मेर बन्द के दौरान दलितो पर सामन्ती तत्वों व पुलिस ने मिलकर बंद समर्थकों की बेरहमी से पिटाई की तथा इस हमले में कई युवा घायल व लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े पुलिस दलितों को सुरक्षा देने की बजाय मौन खड़ी रही दलितो की सरेआम गाड़ियां जलाई मगर पुलिस ने रोकथाम के कोई कदम नही उठाये जब दलित स्वयं अपनी रक्षा को तैयार हुए तो पुलिस सामन्ती तत्वों की रक्षा के लिये दलितों पर लाठी चार्ज कर घायल किया दलित समाज के लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर असहनीय यातनाएं देकर हाथ पैर तोड़ दिए पुलिस अपनी नाकामी व अपराध को छुपाने के लिए दलितो पर झूठे व फर्जी मुकदमे दर्ज कर बेकसूर दलितो की धरपकड़ कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया की तथा यातना देकर डर व खोफ का माहौल बनाया लक्षमण बडेरा व भूराराम भील ने बाड़मेर बन्द के दौरान पुलिस व सामन्ती तत्वों की ज्यादती की तस्वीरों को दिखाकर न्याय की मांग की पूर्व पार्षद कपिल धारू ने पुलिस हिरासत में पूरी रात मारपीट करने की यातना के बारे में बताया पुलिस ने दलितों पर हमला करने व दलितों की गाड़िया जलाने वाले सामन्ती तत्वों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की दूसरी तरफ बेकसूर दलितों को गिरफ्तार कर यातना देती रही इस मामले में सरकार ने दलितों की तत्काल कोई मदद नही की जिससे दलितों में सरकार व भारतीय जनता पार्टी के प्रति भारी रोष है सांसद व अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदितराज ने कहा कि में यह सारा मामला प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सामने रखकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराकर पीड़ित दलितों को न्याय दिलाउंगा ।इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर के सभागार में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भील समाज बाड़मेर के अध्यक्ष भूराराम भील जटिया समाज के महामंत्री किशन लाल बडेरा एस सी एसटी एकता मंच के लक्ष्मण बडेरा रामसर के मूलाराम बालाच चुतराराम भील हेमराज मोसलपुरिया नेमीचन्द बडेरा किशोर खोरवाल श्रवण सिंगाडिय सहित दो दर्जन प्रतिनिधि शामिल हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें