शनिवार, 16 जून 2018

बाड़मेर। जिला कलक्टर नकाते ने लाभार्थियो से रूबरू होकर विकास कार्याें की गुणत्ता जांची

बाड़मेर। जिला कलक्टर नकाते ने लाभार्थियो से रूबरू होकर विकास कार्याें की गुणत्ता जांची

बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थियांे से रूबरू होने के साथ विकास कार्यों मंे गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।



जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मीठे का तला ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत निर्मित टांकांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने कई टांकांे का स्वयं फीते से नाप भी लिया। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासांे का निरीक्षण करने के साथ लाभार्थियांे से आवास के निर्माण एवं अन्य प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। जिला कलक्टर नकाते ने लाभार्थी महकाराम, मानाराम, निंबाराम , हड़वतदान के खेत मंे बने टांकांे का निरीक्षण कर लाभार्थियांे को बारिश के पानी का अधिकाधिक संग्रहण करने की बात कही। इस दौरान लाभार्थियांे ने बताया कि यह टांके उनके लिए वरदान साबित होगें। इसमंे बारिश का पानी एकत्रित होने से करीब 4-5 माह के लिए पर्याप्त होगा। जिला कलक्टर ने इन टांकांे एकत्रित पानी को देखने के साथ इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे को टांकांे को छत के पानी से भी जोड़ने के लिए कहा। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क इटादा बस स्टेंड से शरणार्थी बस्ती तक का अवलोकन किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी जीतेन्द्रसिंह, अधीक्षण अभियंता हनुमानराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें