रविवार, 17 जून 2018

जैसलमेर जिला पुलिस की डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*



जैसलमेर जिला पुलिस की डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*
पुलिस थाना सदर क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त*

गौरव यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा व मांगीलाल राठौड़ वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में अवैध डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत डोडा पोस्त तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

ज्ञात रहे कि कान्तासिंह ढिल्लो नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय जाब्ते द्वारा दौराने हल्का गस्त एवं नाकाबंदी के दौरान भागू का गांव फांटा पहुंचने पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आरजे 04 यूए 2121 आती दिखाई दी जो पुलिस पार्टी को देख कर खतरनाक तरीके वापिस घुमाकर जोधपुर रोडं पर जोधपुर की तरफ भगा कर ले जाने लगा जिसका पीछा करते हुए। उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई व पुरे ईलाके में नाकाबंदी करवाई गई परन्तु तेज आंधी के कारण गाडी का पता नहीं चला परन्तु टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी।




दौराने तलाशी दोपहर में शहर कोतवाल देरावरसिंह को जरिये टेलिफोन से किसी व्यक्ति ने सूचना दी की गाडी आरजे 04 यूए 2121 बम्बरों की ढाणी खडी है कुछ लोग कटटे उतारकर ले जा रहे है। इसी दौरान थानाधिकारी सदर को भी सुचना मिली की उक्त गाडी गांव में खडी है दूसरी गाडी में कटटे लोड कर रहे है जो डोडा पोस्त है जिस पर टीम तुरंत गांव पहुचे, जिस पर सदर थाना की टीम रवाना हुई तो भागू का गांव फांटा से पहले सूचना मिली की कट्टों से भरी गाडी रिदवा की तरफ चली गई है। जिस पर थानाधिकारी सदर मय स्टाफ के रिदवा की तरफ जाने लगे तो सामने से वांछित गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसे टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई परंतु सरकारी गाडी आरजे 15 यूए 1526 के बम्फर के टक्कर मारती हुए उपर चढाने की कोशिश की परन्तु टीम द्वारा होशियारी के साथ अलग हो गये तथा गाडी जोधपुर रोड की तरफ भगा ले गया फिर कंट्रोल रूम को सूचना दी व नाकाबंदी करवाई गई। परन्तु तेज आंधी के कारण गाडी फिर निकल गई।




इसी दौरान गांव बम्बरों की ढाणी पहुंच गाडी नम्बर आरजे 04 युए 2121 खडी मिली जिसके गांव के लोगों ने घेर रखा था। गांव के मुखिया ने बताया कि यह गाडी तस्कर छोडकर दूसरी गाडी में डोडा पोस्त डालकर भाग गये। गाडी चारों तरफ से बन्द थी और काले शिशे थे मौजिज लोगों के सामने गाडी का छोटा शिशा खोलकर चेक किया तो गाडी के डेस्क बोर्ड में आरसी, बीमा, एटीएम व पुराने 500-500 के दो नोट व 25 रूपये मिले बीच वाली सीट में कपडे बिखरे पडे थे , पिछे की सिर्ट फोल्ड थी जिसके बीच में एक फटी हुई थेली पडी थी कुछ डोडा पोस्त गाडी में बिखरा पडा था। जिसका वजन 500 ग्राम हुआ तथा तलासी के दौरान वहां झाडियों में तीन पैकेट पोस्त मिला । मौका पर खडी आरजे 04 यूए 2121 को जब्त किया गया जो चलने लायक नहीं थी क्रेन से थाने पर भिजवाया गया व पोस्त को जब्त किया गया। अवैध पोस्त तस्करी व मुलाजमानों को डयूटि के दौरान गाडी के टक्कर मारना व उपर चढाने की कोशिश करने वगैरा पर पुलिस थाना सदर में एनडीपीएस एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शहर कोतवाल जैसलमेर को सुपुर्द की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें