जैसलमेरराजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 135 नामान्तरकरण खोलें गए



जैसलमेरराजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 135 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को पहुंची राहत 41 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण



जैसलमेर, 19 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंच रही है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिले में 19 जून ,मंगलवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय तेजरावा , सौढ़ाकोर ,टावरीवाला और स्वामीजी की ढांणी में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर , फतेहगढ़ , पोकरण तथा भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत चार तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 135 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 09 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 41 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 01 सीमाज्ञान के आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाकर 01 प्रकरण सीमाज्ञान का निस्तारित किया गया। वहीं 191 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 464 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 842 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर जोरवाल ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 11 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घौषणा धारा 88 के तहत 01 व पत्थरीगढ़ीका एक एवं आर.टी.एक्ट का 01 मामला और पुराने 04 वादों का निष्पादित हुआ। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 14 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से आज के ये राजस्व कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुए।

---000--










टिप्पणियाँ