बाड़मेर। युवा समाज के कर्णधार- विधायक जैन
बाड़मेर। शिवाजी ग्रुप की स्नेह मिलन समारोह स्थानीय कुर्जा मन्दिर प्रागण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की। इस अवसर पर जैन ने कहा कि ग्रुप की ओर से किये गये कार्य सराहनीय है। ग्रुप को युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृति पर कार्य करने के साथ साथ युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि षिक्षा के बगैर समाज का विकास नही हो सकता। स्नहे मिलन को सम्बोधित करते हुए षिवाजी ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश मेहता ने कहा कि ग्रुप की ओर से लगातार युवाओं को आगे बढाने के प्रयास में कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के प्रयास में समय समय पर कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि समय समय पर सुझाव लेकर ग्रुप की ओर से कार्य किये जायेगंे। युवाओं को सम्बोधित करते हुए मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष किषनलाल वडेरा ने कहा कि युवाओं का धर्म के प्रति कम होता रूझाने चिन्ता का विशय है। उन्होने कहा कि धर्म के प्रति युवाओं में जागृति लाने के साथ साथ षिक्षा के क्षेत्र में हमें बडे स्तर पर कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आरक्षण के चलते वैसे ही हमें कई अधिक मेहनत की आवष्कता है। उन्होने जैन समुदाय के विकास ओर उत्थान के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया। इसके साथ साथ एडवोकेट गौतम बोथरा,प्रकाष श्रीश्रीमाल,मुकेष बोहरा ने भी सम्बोधित किया। स्नेह मिलन के बाद ग्रुप की बैठक का आयेाजन किया गया जहां आगामी वर्श में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार विर्मष किया गया। आगामी वर्श में ग्रुप की ओर से सदस्यता अभियान चलाने ओर संस्कार षिविर चलाने पर भी निर्णय लिये गये। इस अवसर पर डाॅ प्रदीप जैन,डाॅ कपिल बोहरा,डाॅ मनीश सेठिया,रमेष बोहरा,चम्पालाल मालू,संजय बोथरा सहित सैकडो युवा उपस्थित थे। अतः पवन मालू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बाड़मेर। शिवाजी ग्रुप की स्नेह मिलन समारोह स्थानीय कुर्जा मन्दिर प्रागण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की। इस अवसर पर जैन ने कहा कि ग्रुप की ओर से किये गये कार्य सराहनीय है। ग्रुप को युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृति पर कार्य करने के साथ साथ युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि षिक्षा के बगैर समाज का विकास नही हो सकता। स्नहे मिलन को सम्बोधित करते हुए षिवाजी ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश मेहता ने कहा कि ग्रुप की ओर से लगातार युवाओं को आगे बढाने के प्रयास में कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के प्रयास में समय समय पर कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि समय समय पर सुझाव लेकर ग्रुप की ओर से कार्य किये जायेगंे। युवाओं को सम्बोधित करते हुए मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष किषनलाल वडेरा ने कहा कि युवाओं का धर्म के प्रति कम होता रूझाने चिन्ता का विशय है। उन्होने कहा कि धर्म के प्रति युवाओं में जागृति लाने के साथ साथ षिक्षा के क्षेत्र में हमें बडे स्तर पर कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आरक्षण के चलते वैसे ही हमें कई अधिक मेहनत की आवष्कता है। उन्होने जैन समुदाय के विकास ओर उत्थान के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया। इसके साथ साथ एडवोकेट गौतम बोथरा,प्रकाष श्रीश्रीमाल,मुकेष बोहरा ने भी सम्बोधित किया। स्नेह मिलन के बाद ग्रुप की बैठक का आयेाजन किया गया जहां आगामी वर्श में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार विर्मष किया गया। आगामी वर्श में ग्रुप की ओर से सदस्यता अभियान चलाने ओर संस्कार षिविर चलाने पर भी निर्णय लिये गये। इस अवसर पर डाॅ प्रदीप जैन,डाॅ कपिल बोहरा,डाॅ मनीश सेठिया,रमेष बोहरा,चम्पालाल मालू,संजय बोथरा सहित सैकडो युवा उपस्थित थे। अतः पवन मालू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें