बाड़मेर,प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने को सर्वे प्रपत्र की जांच करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 14 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियांे को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची मंे नाम जोड़ने के लिए प्राप्त सर्वे प्रपत्र की पात्रता की जांच करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची मंे नाम जोड़ने के लिए सर्वे प्रपत्र मंे अंकित 13 मापदंडांे मंे से क्रम संख्या 1,2 एवं 4 से 10 तक के बिन्दूआंे के संबंध मंे संबंधित ग्रामसेवक से पात्रता की जांच कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि यदि इन बिन्दूआंे पर आवेदक पात्रता रखता है तो ऐसी स्थिति मंे उक्त जांच के उपरांत बिन्दू संख्या 3 एवं 11 से 13 जो कि किसान क्रेडिट कार्ड एवं भूमि से संबंधित है की जांच के लिए ग्राम सेवक को संबंधित हल्का पटवारी को लिखित पत्र के साथ प्रेषित कर रिपोर्ट प्राप्त की जाए। इस पत्र की प्रतिलिपि संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को भी दी जाए। यदि आवेदक बिन्दू संख्या 1,2 एवं 4 से 10 तक के बिन्दूआंे के अन्तर्गत अपात्र पाया जाता है तो पटवारी हल्का को रिपोर्ट के लिए आवेदन पत्र प्रेषित नहीं किया जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें