’’मेलार्थियों ंको दी सरकारी योजनाओं की जानकारी’’-अतिरिक्त निदेशक डा0 रीटा
बाड़मेर तिलवाड़ा पशु मेले में किया ऊॅंट नृत्य प्रतियोगिता
बाड़मेर 14 मार्च, 2018 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की बाड़मेर-जैसलमेर इकाई द्वारा ’’राज्य स्तरीय मल्लीनाथ पशु-मेला तिलवाड़ा ’’ सघन प्रचार अभियान के दौरान हजारो की संख्या में उपस्थित मेलार्थियों एवं पशुपालको को मेलामैदान तिलवाड़ा से पशुपालन विभाग जोधपुर की अतिरिक्त निदेशक डा0 रीटा पदमानाभन ने सम्बोधित करते बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वच्छ भारत, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम ज्योती विधुतीकरण योजना एवं पशुपालको के लिए पशुधन बीमा योजना इत्यादि के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत तिलवाड़ा कंे संरपच शोभसिह महेचा ने करते हुऐ बताया कि केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के बारे में कहा कि मेले में उपस्थित मेलार्थिगण स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे क्योकि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से हैं दोनो ही एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए प्रत्येक व्यब्ति अपनी साफ-सफाई स्वंय करे ताकि आपसे प्रेरित होकर दूसरे भी इस तरह से स्वच्छता अपनाने मिशाल बन सकें। इसी अवसर पर मेलाधिकारी डा0 युगभुषण वधवा, पूर्व संरपच माझीवाला कृपाराम, डा0 नरेन्द्रसिह मडेतिया, गा्रम सेवक तिलवाड़ा सहदेव का सराहनीय सहयोग रहा। इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत तिलवाड़ा , पशुपालन विभाग, तिलवाड़ा, नेहरू युवा केन्द्र, के सहयोग से मेलार्थियों के मध्य एक मौखिक प्रश्नौत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाा जिसमें सफल मेलार्थियों को विभाग द्वारा पशुपालन विभाग, जोधपुर की अतिरिक्त निदेशक डा0 रीटा पदमानाभन के हाथो से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
ऊॅंट नृत्य प्रतियोगिता-
ऊॅंट नृत्य प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केन्द्र-सरंपच
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की बाड़मेर-जैसलमेर इकाई द्वारा ’’राज्य स्तरीय मल्लीनाथ पशु-मेला तिलवाड़ा ’’ सघन प्रचार अभियान के दौरान हजारो की संख्या में उपस्थित मेलार्थियों एवं पशुपालको को मेलामैदान तिलवाड़ा से पशुपालन विभाग जोधपुर के सहयोग से विभाग द्वारा ऊॅंट नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें कई ऊॅंट पशुपालको ने भाग लिया तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने मेलार्थियो को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि बाल-विवाह एक अभिशाप हैं जिसके दूष्परिणाम ही होते हैं जिसके कारण अपने बच्चेा व माताओं की कम उम्र में मृत्यु हो जाती हैं इसलिए हमें जागरूक होकर बाल-विवाह नहीं करना चाहिऐं और न ही होने देना चाहिऐं। इसके लिए आमजन जागरूक होकर आगे आने की बात कही ा
सरकारी येाजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री की वितरीत-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की बाड़मेर-जैसलमेर इकाई द्वारा ’’राज्य स्तरीय मल्लीनाथ पशु-मेला तिलवाड़ा ’’ सघन प्रचार अभियान के दौरान हजारो की संख्या में उपस्थित मेलार्थियों एवं पशुपालको को मेलामैदान तिलवाड़ा, पशुपालन प्रागण तिलवाड़ा में नेहरू युवा केन्द्र, पशुपालन विभाग, ग्राम पंचायत तिलवाड़ा के सहयोग से मेलार्थियों एवं पशुपालको को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम ज्योती विधुतीकरण योजना एवं पशुपालको के लिए पशुधन बीमा योजना इत्यादि के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की व साथ ही भरपुर मात्रा में प्रचार साम्रग्री भी वितरीत कि गयी।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र.ीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें