बाड़मेर किसान केसरी रामदान चौधरी 135 वीं जयंति आज
डॉ. ईषा जाखड़, मदन कौर, हेमाराम चौधरी, हरीष चौधरी, डॉ. गंगाराम जाखड़, प्रियंका चौधरी, आईआरएस भेराराम चौधरी, एडीएम जवाहर चौधरी रहेगें जयंति अवसर पर मौजूद
बाड़मेर 14 मार्च
किसान केसरी, षिक्षा संत, मालाणी में किसान चेतना एवं समाज सुधार की अलख जगाने वाले स्वर्गीय रामदान चौधरी की 135 वीं जयंति श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान स्टेषन रोड़ बाड़मेर दोपहर 1 बजे मनाई जायेगी। साथ ही किसान समाज की उच्च गुणवतामयी प्रतिभाओं का सम्मान व दोनों छात्रावास के कक्षा 12 व स्नातक छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित होगा।
संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि इस समारोह की मुख्य अतिथि षिक्षाविद् व उपाध्यक्ष महाराज सुरजमल षिक्षण समुह नई दिल्ली डॉ. ईषा जाखड़, समारोह की अध्यक्षता मदन कौर पूर्व जिला प्रमुख बाड़मेर, विषिष्ठ अतिथि हेमाराम चौधरी पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार, हरीष चौधरी पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर व एआईसीसी सचिव, डॉ. गंगाराम जाखड़ पूर्व कुलपति महाराज गंगासिंह विष्वविद्यालय बीकानेर, डॉ. प्रियंका चौधरी यूआईटी चैयरपर्सन बाड़मेर, भेराराम चौधरी आईआरएस उपायुक्त भारतीय कर विभाग उदयपुर एवं जवाहर चौधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागौर बतौर अतिथि कार्यक्रम में षिरकत करेगें।
चौधरी ने बताया कि प्रतिभा सम्मान, वार्षिकोत्सव, विदाई समारोह में भामाषाह, बुजुर्ग, षिक्षाविद् व विभिन्न क्षैत्रों में कार्यरत महानुभाव, अभिभावक व छात्र-छात्राएं अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढाने का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें