,जालोर जल संरक्षण ही अभियान का मुख्य उद्देश्य- जिला प्रमुख
बिशनगढ में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न
जालोर 20 जनवरी। जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परम्परा सदैव से श्रमदान पर आधारित रही हैं तथा श्रमदान करने से हम सब के मन वांछित कार्य सफल होते रहे हैं इसलिए हम सब को गांव के तालाब को सदैव स्वच्छ व सुन्दर रखने की दृष्टि से कार्य कर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी।
जिला प्रमुख डाॅ. गोहिल शनिवार को सायला पंचायत समिति के बिशनगढ़ ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के तहत फीडर चैनल निर्माण कार्य व सरडी नाडी पुनरूद्धार कार्य के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं सायला प्रधान जबरसिंह तूरा भी उपस्थित थे। समारोह में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजना के तहत जल के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान संचालित किया जा रहा है जिससे वर्षा के व्यर्थ बह रहे जल का संचय करते हुए भूमि का जल स्तर बढाने की दिशा में महत्ती कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में अपना तन-मन-धन से योगदान देकर अभियान को सफल बनावें।
समारोह में जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने उपस्थित ग्रामीणजनों से सीधे रूबरू होते हुए कहा कि आज के श्रमदान में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया है उनका पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस नाड़ी का विशेष ध्यान रखते हुए इसकी स्वच्छता व सुन्दरता का ध्यान रखे तथा खुले में शौच नहीं जाकर घर में बने शौचालयों का उपयोग करें।
इस अवसर पर सायला प्रधान जबरसिंह तूरा ने आहवान् किया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अभियान को अपनी सहभागिता से सफल बनावें तथा अधिकारी व जनप्रतिनिधि कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने में अपना योगदान दें। समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तृतीय चरण के तहत 38 ग्राम पंचायतों के 80 ग्रामों में 5 हजार 342 नवीन कार्यो की आज नींव रखी गई हैं जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा एवं गांवों में पीने व सिंचाई के लिए पानी की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, सायला विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता अशोक माहेश्वरी, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी, सहायक अभियन्ता कुलवन्त कालमा, बिशनगढ़ सरपंच प्रवीण कंवर, जिला परिषद सदस्या पवनी देवी, बालवाडा सरपंच भावाराम देवासी, सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित, पांथेडी सरपंच वरदसिंह, कोमता सरपंच विक्रमसिंह, तीखी सरपंच विरेन्द्रपाल सिंह, दादाल सरपंच नरपतसिंह, सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें