जोधपुर :- सामराऊ पहुंचे सांसद कर्नल सोनाराम बोले, परसों अगर वो आ गया तो फिर नहीं छोडूंगा, खून खराबा होगा*
जोधपुर। जिले के सामराऊ गांव में युवक की हत्या मामले के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बाद जैसलमेर – बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम भी पहूंचे। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम ने मीडिया से बातचित करते हुए आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में पक्षपात हो रहा है। हत्या की घटना को दुर्घटना में बदलने की कोशिश की जा रही है। जबकि सरेआम इसकी हत्या की गई है, जो हर कोई बता सकता है कि हत्या हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि घटना के बाद जो विवाद हुआ है वो भी गलत है। मामले की जांच कर दूध का दूध करना चाहिए।
वहीं उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले सुखेदव गोगामेड़ी बाड़मेर आया था तब कहा था कि यह सांसद सोनाराम ने करवाया है। यदि रविवार को सुखदेव सिंह सामराऊ आता है तो छोड़ेगे नहीं तथा वहां खून – खराबा होगा।
*यह है मामला*
शराब की अवैध ब्रांच व अवैध बिक्री को लेकर चल रहे विवाद में लोहावट थानान्तर्गत सामराऊ गांव में शराब ठेका मालिक व विरोधियों में परस्पर गोलीबारी। दो-तीन वाहनों में सवार आरोपियों ने बोलेरो से कुचलकर शराब ठेका मालिक हनुमान साई की हत्या कर दी थी। विरोध में ग्रामीणों ने सामराऊ, भेड़, चामूं में घर व दुकानें जला दी थी। पुलिस जीप व दमकल को भी आग के हवाले कर दिया था।
जोधपुर। जिले के सामराऊ गांव में युवक की हत्या मामले के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बाद जैसलमेर – बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम भी पहूंचे। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम ने मीडिया से बातचित करते हुए आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में पक्षपात हो रहा है। हत्या की घटना को दुर्घटना में बदलने की कोशिश की जा रही है। जबकि सरेआम इसकी हत्या की गई है, जो हर कोई बता सकता है कि हत्या हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि घटना के बाद जो विवाद हुआ है वो भी गलत है। मामले की जांच कर दूध का दूध करना चाहिए।
वहीं उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले सुखेदव गोगामेड़ी बाड़मेर आया था तब कहा था कि यह सांसद सोनाराम ने करवाया है। यदि रविवार को सुखदेव सिंह सामराऊ आता है तो छोड़ेगे नहीं तथा वहां खून – खराबा होगा।
*यह है मामला*
शराब की अवैध ब्रांच व अवैध बिक्री को लेकर चल रहे विवाद में लोहावट थानान्तर्गत सामराऊ गांव में शराब ठेका मालिक व विरोधियों में परस्पर गोलीबारी। दो-तीन वाहनों में सवार आरोपियों ने बोलेरो से कुचलकर शराब ठेका मालिक हनुमान साई की हत्या कर दी थी। विरोध में ग्रामीणों ने सामराऊ, भेड़, चामूं में घर व दुकानें जला दी थी। पुलिस जीप व दमकल को भी आग के हवाले कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें