गुरुवार, 18 जनवरी 2018

बाड़मेर गरीब ग्रामिण दिव्यांग युवाओं के कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2018

बाड़मेर गरीब ग्रामिण दिव्यांग युवाओं के कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2018
बाड़मेर 18 जनवरी 2018।

राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के ग्रामिण विकास मंत्रालय के तत्वधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामिण कौषल विकास योजना के अंतर्गत गरीब ग्रामिण दिव्यांग युवाओं के कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2018।

राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला प्रबंधक श्री भंवर सिंह ने बताया की राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के ग्रामिण विकास मंत्रालय के तत्वधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामिण कौषल विकास योजना के अंतर्गत गरीब ग्रामिण दिव्यांग युवाओं को कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार से जोड़ने हेतु राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा स्पेस षिक्षण समिति द्वारा आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामिण कौषल विकास योजना के अंतर्गत खारड़ा भाण्डु बोरानाडा बाड़मेर रोड़ जोधपुर स्थित प्रषिक्षण केन्द्र पर ऐसे गरीब ग्रामिण दिव्यांग युवा जो बीपीएल कार्डधारी,एम नरेगा कार्डधारी या पीआईपी के अन्तर्गत आता है तथा कौषल प्रषिक्षण प्राप्त कर राजस्थान में किसी भी स्थान पर रहकर रोजगार(कार्य) कर सकता है ऐसे युवाओं से एकाउंट एसिसटेंट युजिंग टैली तथा ब्युटि थेरेपी एण्ड हेयर स्टाइलिंग के 108 दिवसीय आवासीय कोर्सेस हेतु पात्र युवाओं से 31 जनवरी 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इन कोर्सेस हेतु न्युनतम षैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। कोर्स से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु 7742826648/7726007917 पर सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें