बाड़मेर 2 किलो 810 ग्राम अफीम का दूध व 600 ग्राम अफीम बरामद कर कार सहित 3 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुरूप श्री चन्द्रसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी को दिनांक 18.01.2018 को जरिये खास मुखबिर से ईतला मिली कि एक सफेद रंग की कार नम्बर आर.जे. 14 टीई 0105 जिसमे तेजाराम जाट निवासी बलाऊ हाल बलदेवनगर बाड़मेर व जगदीष जाति जाट निवासी गरल पुलिस थाना सदर बाड़मेर जो अवैध अफीम का धन्धा करते है, आज के रोज भी ये लोग उक्त गाड़ी मे अजीत रोड़ समदड़ी से बाड़मेर की तरफ जायेगे। अगर तुरन्त नाकाबन्दी की जावे तो उक्त कार नम्बर आरजे 14 टीई 0105 मे भारी मात्रा मे अफीम बरामद हो सकता है, वगैरा ईतला पर थानाधिकारी समदडी मय जाब्ता द्वारा थाना के सामने नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी ईतला के अनुसार उक्त कार को आते हुए को रूकवाने का ईषारा कर रूकवाकर चैक करने लगे तो चालक द्वारा कार को करीब 50 मीटर तक बेक गियर मे भगा कर कानि. रणजीत को जान से मारने की नियत से गाडी के साथ मे घसीट कर चोटिल किया। मगर जाब्ता द्वारा घेराबन्दी कर उक्त कार को रोक कर मुलजिम तेजाराम पुत्र वीरमाराम जाति जाट निवासी बलाऊ हाल बलदेवनगर बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर व जगदीष पुत्र ताजाराम जाति जाट निवासी गरल पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार कर मुलजिमानो के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 1 किलो 500 ग्राम अफीम का दुध बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण संख्या 09/2018 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट व 332, 353, 307 भादसं मे दर्ज किया गया।
इसी कड़ी में जरिये खास मुखबिर ईतला मिलने पर कस्बा समदडी मे अजीत रोड पर स्थित एक मार्बल की दुकान मे दबिष दी जाकर मुलजिम भैरूसिंह पुत्र माधुसिंह जाति राजपुत निवासी सांवरड़ा हाल विजय लक्ष्मी मार्बल समदडी पुलिस थाना समदडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1 किलो 310 ग्राम अफीम का दुध व 600 ग्राम अफीम बरामद कर प्रकरण संख्या 10/2018 धारा 8/18 एमडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया। उक्त टीम मे चन्द्रसिंह भाटी उप निरीक्षक, हैड कानिस्टेबल धन्नाराम, दीनाराम, राजेषकुमार, बनवारीलाल, कानिस्टेबल गोरखाराम बैनीवाल, पेम्पसिंह, जितेन्द्रसिंह, कुम्भाराम, प्रेमाराम, प्रेमराज, रणजीत, नन्दसिंह, राकेषकुमार, राकेषकुमार, तिलाराम, रामचन्द्र, पर्बतसिंह, रूपाराम शामिल थे। उक्त दोनो प्रकरणो मे कुल 2 किलो 810 ग्राम अफीम का दूध व 600 ग्राम अफीम किमतन 4 लाख रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें