गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

जैसलमेर सरकारी विभागों के लेटर पेड पर दीनदयाल उपाध्याय का लोगो प्रयोग एवं मुद्रण करने के निर्देष

 जैसलमेर सरकारी विभागों के लेटर पेड पर दीनदयाल उपाध्याय

 का लोगो प्रयोग एवं मुद्रण करने के निर्देष

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। संयुक्त शासन सचिव, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा जारी परिपत्र में दिए गए निर्देषों की अनुपालना में समस्त सरकारी विभागों को प.दीनदयाल उपाध्याय लोगो के लेटर पेड का आवष्यक रुप से उपयोग किया जाना है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों काअलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया हैं कि वे वर्तमान में छपे हुए लेटर पेड पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के लोगो का स्टीकर लगा कर भविष्य में छपने वाले लेटर पेड पर  पं. दीनदयाल उपाध्याय के निर्धारित आकार के लोगो का मुद्रण करवा कर ही उपयोग में लिया जाना सुनिष्चित करेगें।

                                    ---000---

राजस्थान वित्त निगम द्वारा पर्यटन के महत्व को देखते हुए

गेस्ट हाउस के रख-रखाव हेतु ऋण प्रदान करने की नई योजना जारी

जैसलमेर, 21 दिसम्बर । राजस्थान वित्त निगम द्वारा पर्यटन के महत्व को देखते हुए छह माह से अधिक समय से संचालित किए जा रहे गेस्ट हाउस के रख रखाव, कार्यषील पूंजी तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने हेतु 10 लाख रुपये से 3 करोड़ रुपये तक के ऋण प्रदान करने की नई योजना जारी की गई है ।

राजस्थान वित्त निगम, जोधपुर द्वितीय ब्रांच के षाखा प्रबन्धक एच0 आर0 नवल ने बताया कि निगम की टीमें  जैसलमेर जिले के रामदेवरा, पोकरण तथा जैसलमेर के गेस्ट हाउस संचालकों से संपर्क कर उनकी वित्तीय आवष्यकता के अनुरूप इस नई योजना का लाभ उठाने की जानकारी प्रदान कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि  इस योजना में स्थानीय निकाय द्वारा आवासीय भूखण्ड पर गेस्ट हाउस संचालित करने की अनुमति, वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्त करने तथा रहवासीय भूखण्ड के मूल दस्तावेज रहन रखने का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर पेष करना होगा ।

----000---

ग्रामपंचायत कनोई में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। ग्रामपंचायत कनोई में रात्रि चैपाल शुक्रवार, 22 दिसंबर को आयोजित होगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें