शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण विचार महाकुंभ के लिए जैसलमेर से बस रवाना
- जमनालाल शांतिस्वरूप व्यास समिति की ओर से जयपुर में हो रहा है आयोजन
जमनालाल शांतिस्वरूप व्यास समिति की ओर से जयपुर के गोपालपुरा में त्रिवेणी नगर स्थित जेडए कम्यूनिटी सेंटर में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण विचार महाकुंभ के लिए शनिवार को जैसलमेर से समाज की बस रवाना हुई। विचार महाकुंभ में समाज के युवाओं के लिए स्कॉलरशिप योजना की लांचिग की जाएगी। जैसलमेर से रवाना हुई बस को वरिष्ठ इतिहासकार नंदरकिशाेर शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विचार महाकुंभ के लिए पिछले दिनों से प्रचार प्रसार किया जा रहा था। जयपुर में राष्ट्रीय स्तर के विचार महाकुंभ के लिए शाकद्वीपीय मग भोजक ब्राह्मण समाज के करीब 30 गणमान्य लोग रवाना हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें