बाड़मेर भारत पाक सरहदी गांव से दो पाक नागरिक पकड़े गए
बाड़मेर भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर जिले के एक गांव से चोह्टन पुलिस ने दो पाक नागरिको को आज पकड़ा ,बताया जा रहा हे ये दोनों वीजा से आये हे बिना प्रशासनिक स्वीकृति के सरहद पर आये
सूत्रानुसार चोहटन के सरहदी गांव कापराऊ में पुलिस ने आज दो पाक नागरिको को पकड़ा जिनमे दोनों अमरकोट जिले के धमराड़ा गांव निवासी जान मोहम्मद 77 वर्ष और बरकत अली ६७ वर्ष उम्र के रूप में पहचान हुई ,प्रारंभिक पूछताछ में बताया की वो पाकिस्तान से वीजा पर भारत आये थे अपने रिश्तेदारों से मिलने कापराऊ गांव आये ,विदेशी अधिनियम के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया ,पश्चिमी सरहदी क्षेत्र में पाक नागरिको को आने की अनुमति नहीं हैं ,ये दोनों बिना किसी स्वीकृति के चोरी छिपे अपने रिश्तेदारों से मिलने आये थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें