शनिवार, 23 दिसंबर 2017

बाड़मेर मैली में रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर मैली में रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्हांेने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए उनसे किस प्रकार लाभ उठाया जा सकता की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने डिस्काम, पशुपालन, कृषि एवं चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर हैं। उन्हांेने पिछले चार वर्षाें मंे हुए विकास कार्याें के बारे मंे जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया 30 को बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 23 दिसंबर। अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान खोलिया सामाजिक समारोह मंे शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत उनका शाम 7 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी आज
बाड़मेर, 23 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताआंे को जागरूक करने एवं उनके अधिकारांे की जानकारी देने के लिए रविवार को प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि उपभोक्ताआंे को जागृत करने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे मंे दोष के प्रकार बताने संबंधित व्यवहारिक जानकारी के लिए जिला सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न अधिकारियांे को अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता अधिकारांे के प्रचार-प्रसार एवं संबंधित पेम्पलेट एवं फोल्डर्स का वितरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें