रविवार, 24 दिसंबर 2017

बाड़मेर युवाओ को आगे आने का अवसर देना समय की मांग ।।आज़ाद

 बाड़मेर  युवाओ को आगे आने का अवसर देना समय की मांग ।।आज़ाद



बाड़मेर युवाओ को राजनीति में आने के लिए अब नए सिरे से सोचने की जरूरत हैं युवाओ को अवसर देना होगा।यही समय की मांग है। यह विचार युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ ने इंदिरा नगर में आयोजित युवा सम्मेलन में कही।।राठौड़ ने कहा कि समय के साथ विचार धारा और सोच में बदलाव जरूरी है।हम विकसित सोच के पक्षधर है।।इसी सोच को आगे बढ़ाना होगा।।इंदिरा नगर में आयोजित युवा सम्मेलन में आज़ाद सिंह राठौड़ का बहुमान किया।इस अवसर पर दलपत सिंह सिसोदिया,महादेव सिंह परिहार,अशोक खत्री,लक्ष्मण सिंह भाचभर,अतिथि के रूप में उपस्स्थित थे ,
सम्मलेन को सम्बोधित हुए महादेव सिंह  परिहार ने कहा की युवाओ की विकसित विचारधारा का सम्मान करना होगा ,राजनीती में युवाओ का प्रवेश सुखद हैं ,एक नई उम्मीद और विश्वास जगा हैं ,उन्होंने कहा की बुजुर्गो को युवाओ के लिए जगह  खाली करनी होगी ,.आईदान सिंह िन्दा ने कहा की आधुनिकता की  दौड़  हमे युवाओ  भरोसा करना होगा नहीं तो फिर पिछड़ जायेंगे ,लक्ष्मण सिंह भाचभर ने कहा की बाड़मेर जिले के  असीम संभावनाए हे  सम्भावनाओ को  वाली सोच , दलपत सिंह सिसोदिया ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े युवाओ  में भाग्य आजमाना चाहिए ,सम्मेलन को अशोक खत्री , चन्दन सिंह भाटी ,ने भी सम्बोधित ,किया,सम्मलेन में  उम्मेद सिंह कमांडो,स्वरुप सिंह बिदा, आईदान सिंह इन्दा,चुतर सिंह,स्वरू सिंह विदा,
  लक्ष्म सिंह राठौड़,सेवाराम खत्री,नरेंद्र खत्री,मदन सिंह सिसोदिया,लक्ष्मण सिंह ,चन्दन सिंह विदा, नियाज खान मिरासी,डॉ बी एस ओझा,सुखदेव गौड़, सहित कई लोग उपस्थित थे।।

कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया ,अशोक खत्री ने आभार व्यक्त किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें