मुंबई: ओला कैब में लड़की से रेप, आरोपी ड्राइवर और साथी गिरफ्तार
मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने एक महिला यात्री से बलात्कार करने के आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ठाणे के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महेश पाटिल ने बताया कि कथित घटना 19 दिसंबर की रात की है.
उन्होंने बताया कि आरोपी ड्राइवर सुरेश पी गोसावी को कल गिरफ्तार कर लिया गया. अपराध के लिये उकसाने के आरोप में पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल पीड़ित लड़की ने ठाणे जाने के लिए ओला कैब बुक की थी, कैब में पहले ड्राइवर का एक साथी मौजूद था. पीड़ित लड़की को लगा कि शायह यह शेयरिंग कैब है. इसलिए उसने नजर अंदाज कर दिया.
इसके बाद आरोपियों ने कैब ठाणे की ओर ना ले जाकर विरार की ओर मोड़ दी. लड़की के साथ बलात्कार कैब ड्राइवर ने किया. जबकि उसके साथी ने उसकी मदद की. दोनों आरोपियों को 26 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें