शनिवार, 30 दिसंबर 2017

बाड़मेर एनसीसी कैडेट्स ने जीते 48 गोल्ड मैडल, भव्य स्वागत आज



बाड़मेर एनसीसी कैडेट्स ने जीते 48 गोल्ड मैडल, भव्य स्वागत आज
बाड़मेर की गल्र्स ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर किया राजस्थान का नेतृत्व
बाड़मेर 30 दिसम्बर।

जिले के 16 कैडेट्स ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए आसाम में एनआईसी ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप जीती। जिनका बाड़मेर आगमन पर भव्य स्वागत समारोह डाॅ. वीरेन्द्र चैधरी मेमोरियल छात्रावास में रविवार को दोपहर 2 बजे होगा। जिसमें अध्यक्षता एआईससी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीष चैधरी, मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चैधरी विषिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं भामाषाह नवलकिषोर गोदारा, राष्ट्रपति पुरस्कृत डाॅ. एस.एस. तेवतिया, दिल्ली अधीनस्थ सेवा के पूर्व प्राचार्य डाॅ. धर्मवीरसिंह, किसान बोर्डिग संस्थान के अध्यक्ष बलवंतसिह चैधरी, षिक्षाविद् कमलसिह महेचा के आतिथ्य में होगा।

पूर्व कमाण्डेट जोरसिंह ने बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय तेजपुर आसाम में आयोजित राजस्थान के दल में टू राज (इन्डेप) बाड़मेर एनसीसी और पीजी कॉलेज के 10 एसडी और 6 गर्ल्स कैडेट्स का नेतृत्व लेफ्टिनेंट डॉ. आदर्श किशोर ने किया। 12 दिन तक चले शिविर में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कैडेट्स ने भाग लिया।

बाड़मेर की गर्ल्स ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर किया राजस्थान का नेतृत्व बाड़मेर की गर्लस ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर राजस्थान का नेतृत्व किया। जिसमें वीरों, सुगणा, मंजू, ममता मेहरा, शांति और प्रमिला शामिल है। इनके साथ दल में राजेश शर्मा, बालाराम जांगिड़, अशोक विश्नोई, मोतीचंद जाणी, टीकम सिंह राजपुरोहित, बालाराम मेघवाल, मदन गोपाल, सतीश कुमार, नेमाराम, नीतेश चैधरी ने प्रतिनिधित्व किया।

राजस्थानने जीते सभी कॉम्पिटीशन रू राजस्थानने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर रिकॉर्ड बनाया। बाड़मेर ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप जीतने की हैट्रिक बनाई। 2014 में बरौनी बिहार और 2015 में नासिक महाराष्ट्र में भी ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप जीती थी। नासिक के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री रैली 2016 में नई दिल्ली में बाड़मेर दल को आमंत्रित किया गया था। पुरस्कार वितरण समारोह में ब्रिगेडियर एमएस जोधा, कर्नल आरबी पाटिल, कर्नल एसएस कुल्लर और कर्नल केके सिंह ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें