रविवार, 26 नवंबर 2017

आज 'मन की बात, चाय के साथ' के जरिए भाजपा का प्रचार

आज 'मन की बात, चाय के साथ' के जरिए भाजपा का प्रचार


प्रधानमंत्री को चायवाला बताकर उनका मजाक बनाने की कांग्रेस की पहले की गई कोशिश का भाजपा फायदा उठाना चाहती है। इसके लिए रविवार को चुनावी राज्य गुजरात में भाजपा नेता जनता के साथ चाय पीते हुए रेडियो पर मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे। राज्य की 182 विधानसभा सीटों के 50 हजार 128 मतदान केंद्रों पर 'मन की बात-चाय के साथ' कार्यक्रम होगा।

आज 'मन की बात, चाय के साथ' के जरिए भाजपा का प्रचार


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के दरियापुर में, पीयूष गोयल पोरबंदर, धर्मेद्र प्रधान सूरत कि लिम्बायत सीट, स्मृति ईरानी जूनागढ़, वित्त मंत्री अरुण जेटली सूरत पश्चिम के अदाजन क्षेत्र में मन की बात सुनेंगे। इसके अलावा उमा भारती, ज्वेल ओरांव, पुरुषोत्तम रुपाला, राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी, मुख्यमंत्री विजय रुपानी और गुजरात के कई मंत्री और विधायक, सांसद विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद रहकर मन की बात सुनेंगे।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के बाद 27 से 29 नवंबर तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ रैलियां करेंगे। यहां 9 दिसंबर को चुनाव होना है। युवक कांग्रेस ने मोदी को चायवाला बताकर ट्वीट किया था। इसी के जवाब में भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने 23 नवंबर को इस कार्यक्रम की घोषणा की। युवक कांग्रेस की मैगजीन 'युवा देश' के ट्विटर हैंडल से विवाद शुरू हुआ जिसमें मोदी के अतीत और अंग्रेजी ज्ञान को निशाना बनाकर मजाक बनाने की कोशिश की गई। हालांकि युवक कांग्रेस ने ट्वीट हटाते हुए माफी मांग ली है।




मुख्यमंत्री विजय रपानी ने ट्वीट को गरीब विरोधी और वर्ग विशेषष का बताया। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि मोदी चाय बेचते थे वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। इस पर भाजपा ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम शुरू किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें