बुधवार, 15 नवंबर 2017

जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी आज लेगें जिलाधिकारियों की बैठक



जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी

आज लेगें जिलाधिकारियों की बैठक

जैसलमेर, 15 नवंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में गुरूवार, 16 नवंबर को दोपहर 01 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता हेमन्त गेरा भी उपस्थित रहेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, अध्यक्ष नगर विकास न्यास डाॅ.जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका पोकरण आनन्दी लाल गुचिया, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम के प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह, सांकडा प्रधान सुश्री अमतुल्ला मेहर के साथ ही जिलाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

----000----

कोष संग्रहण सप्ताह का आयोजन 19 से 25 नवंबर तक

झण्डा दिवस का आयोजन 24 नवंबर को

जैसलमेर, 15 नवंबर। साम्प्रदायिक दंगों से प्रभावित बच्चों की सहायतार्थ के लिए कोष संग्रहण सप्ताह का आयोजन 19 से 25 नवंबर तक किया जाएगा एवं 24 नवंबर को झण्डा दिवस का आयोजन होगा। प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग ने इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली से प्राप्त स्टीगर फ्लेग, पोस्टर, वे्रपर फोर कलेक्षन बाॅक्स, ब्रोचर, प्रेम्पलेट भेजकर कहा है कि वे इन सामग्री एवं झण्डों का प्रयोग गत वर्षाे की भांति सुनिष्चित कर संग्रहण राषि का डिमाण्ड ड्राफ्ट सचिव, राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली को भिजवाते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को अवगत करावें।

----000----

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल

18 नवंबर को रामदेवरा आएगें


जैसलमेर, 15 नवंबर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल 18 नवंबर को दोपहर 2 बजे रामदेवरा आएगें एवं वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगें।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें