बाड़मेर अवैध शराब का सरगना लालाराम विश्नोई गिरफ्तार
पुलिस थाना पचपदरा में पकडे गये शराब से भरे ट्रक के मामले में मुख्य सरगना बाबुलाल उर्फ लालाराम विष्नोई निवासी सागड़वा पुलिस थाना चितलवाना को गिरफ्तार करने में सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.11.2017 को थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया मय टीम द्वारा मुखबीर की इत्तलानुसार पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक सफेद रंग की सेवरोलेट कार नम्बर एच.आर. 22 एल. 8141 को रूकवाया। जिसमें तीन व्यक्ति बेठे हुये मिले जिनको नीचे उतारकर नाम पता पुछा तो संजय कुमार उर्फ सोनु पुत्र सुरेष कुमार जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भण्डोलावाली पुलिस थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा, विकास पुत्र राजेष कुमार जाति जाट निवासी बनगांव पुलिस थाना भटटू जिला फतेहाबाद हरियाणा, मुकेष कुमार पुत्र सुबेसिह जाति गुर्जर निवासी खेराती खेडा पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा होना बताया। उक्त तीनों से मुखबीर की इत्तला से अवगत करवा कर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त तीनों ने बताया कि हम तीनो हिसार हरियाणा से ट्रक गाडी नम्बर आर जे 07 जीसी 3562 मे शराब भरकर सांचैर ले जा रहे है उक्त ट्रक को हमारे पीछे-पीछे चालक तेजमालसिह व खलासी अजीतसिह उर्फ जीतू लेकर आ रहे है तथा हम उक्त ट्रक की एस्कोर्टिंग कर रहे है। जिस पर वक्त 10.45 पीएम पर जोधपुर की तरफ से एक ट्रक गाडी नम्बर आर जे 07 जीसी 3562 आता हुआ दिखाई दिया। जिसको ईशारा देकर रूकवाया तो मुताबिक ईतला के गाडी में चालक सहित दो जने बैठे हुयें मिले। जिनको नीचे उतार कर नाम पता पुछा तेजमालसिह जाति राजपूत निवासी सादुलाई पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर व अजीतसिह उर्फ जीतू पुत्र बीरबलसिह जाति राजपूत निवासी मानसर पुलिस थाना भानीपुर जिला चुरू होना बताया तथा गाडी मे क्या भरा हुआ के बारे मे पुछा गया तो गाडी मे आलु की बोरियो के नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे हुये होना बताया तथा सेवरोलेट कार नम्बर एचआर 22 एल 8141 के अन्दर एक काले रंग का बैग जिसमे कोम्पैक कम्पनी का लेपटोप व कीबोर्ड तथा ग्लोबल ट्रांसपोर्ट कम्पनी ओपी जिंदल रोड दिल्ली बाईपास हिसार व हरियाणा ट्रांसपोर्ट कम्पनी जिंदल रोड कैथल की दो बिल्टी बुक व जिंदल इण्डस्ट्री फतेहाबाद हरियाणा की गोल सील मिली। जिसके सम्बन्ध में उक्त लोगो से पूछताछ की गई तो बताया कि हम शराब ट्रक में भरकर ले जाते समय हमारे उक्त लेपटोप से हम पुलिस व हमारी गाडियों की लोकेषन रखते है तथा एस्कोर्ट कर आगे होने वाले खतरे को देखकर शराब के ट्रक को सुरक्षित स्थान पर पीछे ही रूकवा देते है। बिल्टी बुक व सील के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि हमने उक्त बिल्टी बुक व सील फर्जी बनवाई है। जिनका हम फर्जी तरीके से बिल्टी बनाकर उस पर फर्जी सील लगाकर लेपटोप से फर्जी इनवोईस तैयार कर ट्रक चालक को दे देते है। जिससे की ट्रक को कोई रूकवा नही सके। मुलजिमानों के कब्जे से हरियाणा निर्मित अवैध षराब के कुल 690 कार्टून बरामद कर शराब व वाहनों को जब्त कर उपरोक्त पांचों मुलजिमानों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 168/2017 दर्ज किया गया तथा मुलजिमानों से गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त बरामदा शराब बाबुलाल उर्फ लालाराम पुत्र लाडूराम जाति विष्नोई (पंवार) निवासी सागड़वा पुलिस थाना चितलवाना को सप्लाई देना बताया। जिस पर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया मय टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालेातरा के निर्देषन में बाबुलाल उर्फ लालाराम निवासी सागड़वा पुलिस थाना चितलवाना को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिससे प्रकरण में पूछताछ जारी है।
पुलिस थाना पचपदरा में पकडे गये शराब से भरे ट्रक के मामले में मुख्य सरगना बाबुलाल उर्फ लालाराम विष्नोई निवासी सागड़वा पुलिस थाना चितलवाना को गिरफ्तार करने में सफलता
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.11.2017 को थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया मय टीम द्वारा मुखबीर की इत्तलानुसार पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक सफेद रंग की सेवरोलेट कार नम्बर एच.आर. 22 एल. 8141 को रूकवाया। जिसमें तीन व्यक्ति बेठे हुये मिले जिनको नीचे उतारकर नाम पता पुछा तो संजय कुमार उर्फ सोनु पुत्र सुरेष कुमार जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भण्डोलावाली पुलिस थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा, विकास पुत्र राजेष कुमार जाति जाट निवासी बनगांव पुलिस थाना भटटू जिला फतेहाबाद हरियाणा, मुकेष कुमार पुत्र सुबेसिह जाति गुर्जर निवासी खेराती खेडा पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा होना बताया। उक्त तीनों से मुखबीर की इत्तला से अवगत करवा कर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त तीनों ने बताया कि हम तीनो हिसार हरियाणा से ट्रक गाडी नम्बर आर जे 07 जीसी 3562 मे शराब भरकर सांचैर ले जा रहे है उक्त ट्रक को हमारे पीछे-पीछे चालक तेजमालसिह व खलासी अजीतसिह उर्फ जीतू लेकर आ रहे है तथा हम उक्त ट्रक की एस्कोर्टिंग कर रहे है। जिस पर वक्त 10.45 पीएम पर जोधपुर की तरफ से एक ट्रक गाडी नम्बर आर जे 07 जीसी 3562 आता हुआ दिखाई दिया। जिसको ईशारा देकर रूकवाया तो मुताबिक ईतला के गाडी में चालक सहित दो जने बैठे हुयें मिले। जिनको नीचे उतार कर नाम पता पुछा तेजमालसिह जाति राजपूत निवासी सादुलाई पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर व अजीतसिह उर्फ जीतू पुत्र बीरबलसिह जाति राजपूत निवासी मानसर पुलिस थाना भानीपुर जिला चुरू होना बताया तथा गाडी मे क्या भरा हुआ के बारे मे पुछा गया तो गाडी मे आलु की बोरियो के नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे हुये होना बताया तथा सेवरोलेट कार नम्बर एचआर 22 एल 8141 के अन्दर एक काले रंग का बैग जिसमे कोम्पैक कम्पनी का लेपटोप व कीबोर्ड तथा ग्लोबल ट्रांसपोर्ट कम्पनी ओपी जिंदल रोड दिल्ली बाईपास हिसार व हरियाणा ट्रांसपोर्ट कम्पनी जिंदल रोड कैथल की दो बिल्टी बुक व जिंदल इण्डस्ट्री फतेहाबाद हरियाणा की गोल सील मिली। जिसके सम्बन्ध में उक्त लोगो से पूछताछ की गई तो बताया कि हम शराब ट्रक में भरकर ले जाते समय हमारे उक्त लेपटोप से हम पुलिस व हमारी गाडियों की लोकेषन रखते है तथा एस्कोर्ट कर आगे होने वाले खतरे को देखकर शराब के ट्रक को सुरक्षित स्थान पर पीछे ही रूकवा देते है। बिल्टी बुक व सील के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि हमने उक्त बिल्टी बुक व सील फर्जी बनवाई है। जिनका हम फर्जी तरीके से बिल्टी बनाकर उस पर फर्जी सील लगाकर लेपटोप से फर्जी इनवोईस तैयार कर ट्रक चालक को दे देते है। जिससे की ट्रक को कोई रूकवा नही सके। मुलजिमानों के कब्जे से हरियाणा निर्मित अवैध षराब के कुल 690 कार्टून बरामद कर शराब व वाहनों को जब्त कर उपरोक्त पांचों मुलजिमानों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 168/2017 दर्ज किया गया तथा मुलजिमानों से गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त बरामदा शराब बाबुलाल उर्फ लालाराम पुत्र लाडूराम जाति विष्नोई (पंवार) निवासी सागड़वा पुलिस थाना चितलवाना को सप्लाई देना बताया। जिस पर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया मय टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालेातरा के निर्देषन में बाबुलाल उर्फ लालाराम निवासी सागड़वा पुलिस थाना चितलवाना को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिससे प्रकरण में पूछताछ जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें