बाड़मेर जननी की सुरक्षा करने वाले सिपाहियों का हुवा समान -डॉ चोधरी
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह का
आयोजन जांगिड पंचायत भवन बाडमेर में माननीय विधायक मेवाराम जैन कि
अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायक जैन ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती
महिला खास है और हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल मिलनी चाहिए किसी भी
गर्भवती महिला को बिना अग्रिम चेतावनी अथवा सुक्ष्म चेतावनी के साथ जीवन
में खतरा उत्पन्न हो सकता है इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं कि गुणवता युक्त
प्रसव पूर्व जांच होनी चाहिए जिससे समय पर खतरों कि पहचान कर मातृ मृत्यु
को कम किया जा सके ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष चैधरी ने बताया कि
गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों को समय पर पता कर, रोके
जाने वाले कारणों से होने वाली मृत्युओं को काफी हद तक कम किया जा सकाता
है। यह तभी संभव है जब आवष्यक सेवाओं की सम्पूर्ण उपलब्धता गर्भवती महिला
को समय पर मिले।
सचिन भार्गव डीपीएम ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवता युक्त
प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं मिल सके इसी उदेष्य के साथ भारत सरकार द्वारा
सम्पूर्ण देष में माह के दौरान एक निष्चित दिन हर माह कि 9 तारीख को
अभियान के रूप में एएनसी सेवाए देने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व
अभियान भारत सरकार के आदेषनुसार आरम्भ करने का निर्णय लिया है।
इनका हुआ सम्मान
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन में
सर्वोतम कार्य करने वाले खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाडमेर, षिव,
सीएचसी धोरीमना, पीएचसी मिठडाउ, असाडा, सनावडा, गिडा, परेउ, बाटाडु, जिला
स्तरीय अधिकारी सचिन भार्गव डीपीएम, राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक, मुकेष
गर्ग, उमेदाराम, योगेष, जोगेष, खण्ड स्तरीय कार्मिक बीपीएम, बीएनओ,
एकाउन्टेन्ट, बीएचएस, उवं पीएचएस को समारोह में पुरस्कृत किया गया।
राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, धारा संस्थान, केर्यन
इण्डिया, वर्ड विजन इण्डिया एवं राजवेस्ट के प्रतिनिधी, खण्ड स्तरीय
कर्मचारी, शहरी आषा सहयोगिनी, जीएनएम नर्सिग स्टुडेंट आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह का
आयोजन जांगिड पंचायत भवन बाडमेर में माननीय विधायक मेवाराम जैन कि
अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायक जैन ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती
महिला खास है और हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल मिलनी चाहिए किसी भी
गर्भवती महिला को बिना अग्रिम चेतावनी अथवा सुक्ष्म चेतावनी के साथ जीवन
में खतरा उत्पन्न हो सकता है इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं कि गुणवता युक्त
प्रसव पूर्व जांच होनी चाहिए जिससे समय पर खतरों कि पहचान कर मातृ मृत्यु
को कम किया जा सके ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष चैधरी ने बताया कि
गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों को समय पर पता कर, रोके
जाने वाले कारणों से होने वाली मृत्युओं को काफी हद तक कम किया जा सकाता
है। यह तभी संभव है जब आवष्यक सेवाओं की सम्पूर्ण उपलब्धता गर्भवती महिला
को समय पर मिले।
सचिन भार्गव डीपीएम ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवता युक्त
प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं मिल सके इसी उदेष्य के साथ भारत सरकार द्वारा
सम्पूर्ण देष में माह के दौरान एक निष्चित दिन हर माह कि 9 तारीख को
अभियान के रूप में एएनसी सेवाए देने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व
अभियान भारत सरकार के आदेषनुसार आरम्भ करने का निर्णय लिया है।
इनका हुआ सम्मान
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन में
सर्वोतम कार्य करने वाले खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाडमेर, षिव,
सीएचसी धोरीमना, पीएचसी मिठडाउ, असाडा, सनावडा, गिडा, परेउ, बाटाडु, जिला
स्तरीय अधिकारी सचिन भार्गव डीपीएम, राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक, मुकेष
गर्ग, उमेदाराम, योगेष, जोगेष, खण्ड स्तरीय कार्मिक बीपीएम, बीएनओ,
एकाउन्टेन्ट, बीएचएस, उवं पीएचएस को समारोह में पुरस्कृत किया गया।
राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, धारा संस्थान, केर्यन
इण्डिया, वर्ड विजन इण्डिया एवं राजवेस्ट के प्रतिनिधी, खण्ड स्तरीय
कर्मचारी, शहरी आषा सहयोगिनी, जीएनएम नर्सिग स्टुडेंट आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें