बाड़मेर चिल्ड्रन डे पर जिला पुलिस की नई पहल ’’साहस हैल्पलाईन’’ का शुभारम्भ
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आओ समझे ‘‘गुडटच-बेडटच‘‘ जागरूकता रैली के दौरान बच्चे व बच्चियों के समक्ष रूबरू होकर उनसे खुलकर बात करने के दौरान उनके द्वारा एक यह सुझाव दिया गया कि पुलिस द्वारा ऐसी एक हेल्पलाईन की शुरूआत करनी चाहिए जिस पर छात्र-छात्राएं सेक्सुयल हेरेसमेंट, छेड़छाड़ अन्य अनैतिक कार्याे की जानकारी पुलिस को दी जा सके जिसमें जानकारी करवाने वाले के नाम पते गोपनीय रखे जावे। इस सुझाव पर पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा शोध करने के पश्चात् ऐसी हेल्पलाईन की आवष्यकता महसूस होने पर इसे लागू करने की कार्य योजना शुरू की गई।
आज दिनांक 14.11.17 को चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चे व बच्चियों द्वारा सेक्सुयल हेरेसमेंट, छेड़छाड़ एवं अन्य अनैतिक कार्याे की ऐसी कोई बात साहस के साथ पुलिस तक पहूंचाना चाहते है उनकी सहायता हेतु जिला पुलिस द्वारा मोबाईल नम्बर 8003500777 पर एक ’’साहस हैल्पलाईन’’ का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिसमें इस नम्बरों पर जानकारी देने पर संबंधित के नाम व पते एवं मोबाइल नम्बर गोपनीय रखे जाकर दी गई जानकारी के संबंध में तुरन्त जांच की जाकर वास्तविकता के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाकर राहत दी जायेगी। इस हेल्पलाईन की माॅनिटरिंग पुलिस अधीक्षक, कार्यालय से की जायेगी तथा इसका संचालन थानाधिकारी महिला पुलिस थाना द्वारा किया जायेगा।
.
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आओ समझे ‘‘गुडटच-बेडटच‘‘ जागरूकता रैली के दौरान बच्चे व बच्चियों के समक्ष रूबरू होकर उनसे खुलकर बात करने के दौरान उनके द्वारा एक यह सुझाव दिया गया कि पुलिस द्वारा ऐसी एक हेल्पलाईन की शुरूआत करनी चाहिए जिस पर छात्र-छात्राएं सेक्सुयल हेरेसमेंट, छेड़छाड़ अन्य अनैतिक कार्याे की जानकारी पुलिस को दी जा सके जिसमें जानकारी करवाने वाले के नाम पते गोपनीय रखे जावे। इस सुझाव पर पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा शोध करने के पश्चात् ऐसी हेल्पलाईन की आवष्यकता महसूस होने पर इसे लागू करने की कार्य योजना शुरू की गई।
आज दिनांक 14.11.17 को चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चे व बच्चियों द्वारा सेक्सुयल हेरेसमेंट, छेड़छाड़ एवं अन्य अनैतिक कार्याे की ऐसी कोई बात साहस के साथ पुलिस तक पहूंचाना चाहते है उनकी सहायता हेतु जिला पुलिस द्वारा मोबाईल नम्बर 8003500777 पर एक ’’साहस हैल्पलाईन’’ का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिसमें इस नम्बरों पर जानकारी देने पर संबंधित के नाम व पते एवं मोबाइल नम्बर गोपनीय रखे जाकर दी गई जानकारी के संबंध में तुरन्त जांच की जाकर वास्तविकता के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाकर राहत दी जायेगी। इस हेल्पलाईन की माॅनिटरिंग पुलिस अधीक्षक, कार्यालय से की जायेगी तथा इसका संचालन थानाधिकारी महिला पुलिस थाना द्वारा किया जायेगा।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें