दिनदहाड़े घर में महिला की गला घोंटकर हत्या, नकदी और जेवरात लेकर भागे लुटेरे
- जानकारी के अनुसार मित्र निवास कॉलोनी में एसएन पांडे (54) का मकान है। पांडे पेशे से आर्किटेक्चर है और घर में ही उनका ऑफिस है। बुधवार दोपहर 3 बजे पांडे अजमेर विजिट के लिए रवाना हो गए।
- घर में उनकी पत्नी उमा पांडे (52) अकेली थी। शाम 6.15 बजे के आसपास पति पांडे घर लौटे और पत्नी को आवाज लगाई। भीतर जाने वाले दरवाजे के पास जमीन पर लाल मिर्ची बिखरी हुई मिली।
- गैलरी के पास खून के निशान और घसीटने के निशान मिले। भीतर जाने पर पांडे को उनकी पत्नी का शव का कमरे में पड़ा मिला। शव के गले में दुपट्टे से फंदा लगा हुआ था। ये देख पति के होश उड़ गए।
- उन्होंने आसपास के लोगों और परिचितों को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
- सूचना पर मदनगंज थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह, किशनगढ़ शहर थाना प्रभारी अनूप सिंह चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए। पुलिस आसपास की गली मोहल्ले में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
महिला ने किया संघर्ष का प्रयास
- पुलिस के अनुसार लुटेरों ने महिला से जैसे-तैसे दरवाजा खुलवाया। महिला ने दरवाजा खोला होगा अौर इस दौरान लुटेरों ने महिला की आंखों में मिर्ची डाल दी। जमीन पर मिर्ची बिखरी हुई है। इसके बाद लुटेरे महिला को पकड़कर भीतर ले गए। वहां जमीन पर गिराकर महिला का सिर जमीन से पटका। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।
- इस दौरान महिला ने संघर्ष किया जिससे उसके हाथ की चूड़ियां टूटकर बिखर गई। लुटेरे महिला को घसीटकर कमरे में ले गए और दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर लगाकर गला घोंट दिया। इसके बाद मकान की पहली मंजिल पर जाकर नकदी व जेवरात लूटकर ले गए।
किसी के लिए नहीं खोलती थी दरवाजा
- पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला हमेशा घर में अकेली रहती थी। ज्यादातर उनके पति बाहर साइड विजिट पर जाते थे। कईं बार रात को भी नहीं आते थे। महिला कभी भी दरवाजा नहीं खोलती। कोई आता भी था तो पहली मंजिल की खिड़की से बात करती थी।
- शाम को दूध वाले से भी रस्सी के जरिये दूध पहली मंजिल पर ले लेती थी। आर्किटेक्चर ऑफिस में करीब चार लड़कियां काम करती है। चारों लड़कियों ने बताया कि उमा कभी दरवाजा नहीं खोलती थी। ऐसेे में लुटेरों के आने पर दरवाजा कैसे खोल लिया। घटना में किसी परिचित की संलिप्तता होने की शंका जताई जा रही है।
तीनों संतानेंं बाहर
पांडे की तीन संताने हैं। इनमें बड़ी बेटी पूनम, उससे छोटा बेटा मनीष और सबसे छोटा बेटा मयंक है। पूनम की शादी हो गई। वहीं मनीष बेंगलुरू में जाॅब करता है। मयंक दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में घर में सिर्फ एसएन पांडे और उनकी पत्नी उमा ही रहती थी। लुटेरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
एक युवक दस दिनों से आकर खड़ा रहता था गली में
क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि एक युवक पिछले दस बारह दिन से गली में आकर खड़ा रहता था। युवक मोबाइल पर बातें किया करता था। मोहल्लेवासी रोजाना उस अजनबी युवक को देखते थे। बुधवार को दिन युवक कहीं नजर नहीं आया। कही युवक या उसके साथियों ने रैकी तो नहीं की।
डीएसपी ने ली घटना की जानकारी
महिला की हत्या की घटना के बाद मौके पर डीएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने घटना की जानकारी ली। डीएसपी ने पूरे मकान का निरीक्षण किया। बुधवार को ही किलानिया ने डीएसपी का पदभार ग्रहण किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें